logo

Sikh दंगा : आरोपपत्र में CBI का दावा, Tytler के भड़काने पर भीड़ ने तीन लोगों की ली थी जान

 
 Sikh दंगा : आरोपपत्र में CBI का दावा, Tytler के भड़काने पर भीड़ ने तीन लोगों की ली थी जान​​​​​​​
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 1984 के Sikh विरोधी दंगों को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता जगदीश Tytler के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। मामला दंगों के दौरान पुल बंगश से जुड़ा है, जहां भीड़ ने तीन लोगों को मार डाला था।

विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में जांच एजेंसी ने कहा, Tytler ने एक नवंबर 1984 को पुल बंगश गुरुद्वारा आजाद मार्केट में जुटी भीड़ को उकसाया। इसके बाद भीड़ ने गुरुद्वारे में आग लगा दी और तीन Sikhs ठाकुर सिंह, बादल सिंह व गुरचरण सिंह को मार डाला। 
Tytler पर दंगा भड़काने, अवैध रूप से भीड़ जुटाने, हत्या व दंगों के लिए उकसाने, धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने जैसे मामलों में कई धाराएं लगाई गई हैं। अदालत इस मामले पर 2 जून को संज्ञान लेगी। हालांकि, Tytler ने आरोपों से इन्कार करते हुए कहा, अगर मेरे खिलाफ सबूत हों, तो मैं खुद फांसी चढ़ने को तैयार हूं।

अप्रैल में लिए आवाज के नमूने 
इस मामले में CBI ने 11 अप्रैल को Tytler को आवाज के नमूने देने के लिए बुलाया था। जांच एजेंसी का कहना था कि उसे 38 साल पुराने इस मामले में कुछ नए साक्ष्य मिले हैं, जिसके लिए उनकी आवाज के नमूने लेना आवश्यक है। 

क्लीनचिट पर मचा था बवाल
Tytler के खिलाफ आरोपों से जुड़े मामले में CBI तीन बार (वर्ष 2007, 2009 और 2014) क्लोजर रिपोर्ट लगा चुकी है और हर बार इसे लेकर बवाल मचता रहा है। तीसरी बार क्लीनचिट के बाद चार दिसंबर, 2015 में दिल्ली की अदालत ने CBI को मामला फिर खोलने का आदेश दिया। इसी क्रम में वर्ष 2016 में जांच एजेंसी ने Tytler से पूछताछ की थी।