सरकार के पास Attack का Input ही नहीं था, Home minister बोले-हमें ताे तीन बजे पता चला
Mhara Hariyana News, Chandigarh
31 जुलाई को नूंह में हुई voilence के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। अब सामने आया है कि सरकार के पास Attack का Input ही नहीं था। Home minister अनिल Vij ने खुद यह बात कही है।
Vij ने इस बात से इनकार किया है कि नूंह voilence को लेकर उनके पास कोई Input था। उनके पास तो 31 जुलाई को तीन बजे मंदिर में फंसे एक व्यक्ति ने voilence की सूचना दी। इस सूचना के बाद ही Police फोर्स को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे।
CIDसीआईडी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवा रहे हैं कि Input किसके पास आया था या नहीं। Vij के बयान से एक दिन पहले राज्य के होम सेक्रेटरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि Police के पास यात्रा पर Attack का Input था।
इससे पता चल रहा है कि voilence के Input को लेकर सरकार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल सीआईडी विभाग पहले गृह मंत्रालय के अंडर में था। बाद में इसे मुख्यमंत्री के अधीन कर दिया गया था। उस दौरान भी सीआईडी को लेकर काफी खींचतान हुई थी।
खामियों पर घिरी सरकार
नूंह voilence पर हरियाणा सरकार अपनी खामियों पर ही घिर गई है। विपक्ष के साथ सरकार के अपने लोग भी सिस्टम की विफलता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि नूंह voilence से पहले सरकार के पास उपद्रव का पूरा Input था। इसके बावजूद सरकार व प्रशासन voilence को टाल नहीं पाई।
हरियाणा सरकार के गृहसचिव TVSN प्रसाद ने माना कि उनके पास Input थे। इस Input को नूंह में हुई शांति समिति की बैठक में भी रखा गया था। उस दौरान आश्वासन दिया गया था कि यात्रा में कोई व्यवधान नहीं होगा।
सूत्रों का कहना है कि सरकार यह भांपने में नाकामयाब रही कि भड़काऊ वीडियो voilence का इतना बड़ा रूप ले लेगा। इसी वजह से Police प्रशासन और सरकार की ओर से भी कोई तैयारी नहीं की गई थी।