logo

पीएम ने जिस वंदे भारत को रवाना किया, कांग्रेस वर्करों ने पार्टी सांसद के Poster लगा खड़ा किया विवाद

 
पीएम ने जिस वंदे भारत को रवाना किया, कांग्रेस वर्करों ने पार्टी सांसद के Poster लगा खड़ा किया विवाद
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Thiruvananthapuram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत Express को हरी झंडी दिखाई थी। घटना मंगलवार शाम 5 बजकर 10 मिनट की है। RPF ने BJP युवा मोर्चा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बोगी पर पार्टी सांसद वीके श्रीकंदन के कई Poster चिपका दिए
केरल में मंगलवार को वंदे भारत Express को हरी झंडी मिली थी। ऐसे में यह Train अपनी पहली यात्रा पूरी कर पाती उससे पहले ही विवादों से जुड़ गई। दरअसल, पलक्कड़ स्थित शोरनूर स्टेशन पर Train का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बोगी पर पार्टी सांसद वीके श्रीकंदन के कई Poster चिपका दिए। हालांकि बाद में Railway प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) जवानों ने Poster हटाकर मामले में केस दर्ज कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत Express को हरी झंडी दिखाई थी
गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत Express को हरी झंडी दिखाई थी। घटना मंगलवार शाम 5 बजकर 10 मिनट की है। RPF ने BJP युवा मोर्चा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
 
BJP पर शक
इस मामले पर जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को Train में Poster लगाने के लिए नहीं कहा गया था। वहीं, सांसद श्रीकंदन ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी जानकारी के बिना Poster लगाए गए।

उन्होंने कहा कि स्टेशन पर Poster चिपकाने के लिए कोई सामान नहीं था। ऐसे में साफ है कि किसी ने सिर्फ फोटो और वीडियो बनाने के लिए यह किया है। श्रीकंदन ने BJP पर भी संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस घटना के पीछे BJP हो।

गीली खिड़कियों पर चिपकाए Poster
कहा जा रहा है कि कांग्रेस समर्थकों का एक गुट Train के स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बारिश भी हो रही थी और उनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने बोगी की गीली कांच की खिड़कियों पर Poster चिपका दिए।