logo

ऐलनाबाद हलके की राजनीति में आएगा भुचाल

क्या गुल खिलाएगी संतोष बैनीवाल की दीपक बाबरिया से मुलाकात
 
 
d
सरपंच एसोसिएशन की उपप्रधान ने की हरियाणा प्रभारी से मुलाकात

सिरसा। साल 2024 राजनीतिक लिहाज से खास रहने वाला है। आए दिन राजनीतिक समीकरणों को लेकर लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी कड़ी में सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष व गांव दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात कर नई चर्चाओं के बाजार को और गर्म कर दिया है।

हालांकि संतोष बैनीवाल की दीपक बाबरिया से ये मुलाकात क्या गुल खिलाएगी, ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन उनकी मुलाकात ने ऐलनाबाद हलके के राजनीतिक गलियारे में हलचल जरूर पैदा कर दी है। पिछले दो दिनों से संतोष बैनीवाल ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है।

उन्होंने हरियाणा प्रभारी से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर बातचीत की और ऐलनाबाद हलके में पार्टी की टिकट को लेकर भी चर्चा की। हरियाणा प्रभारी ने भी ऐलनाबाद हलके की टिकट को लेकर उनसे विस्तार से चर्चा की और मौजूदा समीकरणों के बारे जाना। प्रदेश प्रभारी से संतोष बैनीवाल की मुलाकात से ऐलनाबाद हलके की राजनीति में भूचाल अवश्य आने वाला है।


दरअसल गांव दड़बा कलां की सरपंच चुने जाने के बाद से सरपंच संतोष बैनीवाल राजनीति में काफी समय से सक्रिय हंै। सरपंच बनने के बाद वे एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष बनीं और लगातार अपनी भूमिका को राजनीति में सक्रिय बनाए रखने के लिए लोगों से संपर्क साध रही हंै। सामाजिक, धार्मिक कार्यों में वे लगातार अग्रणी भूमिका निभा रही है। महिलाओं से संबंधित सभी कार्यक्रमों में उनकी महत्त्ती भूमिका रही है। मिलनसार स्वभाव के कारण वे काफी समय से सुर्खियों में है।