logo

'यह सरकार अवैध, इसके आदेश मानने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई', FIR होने पर भड़के Sanjay Raut

 
'यह सरकार अवैध, इसके आदेश मानने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई', FIR होने पर भड़के Sanjay Raut
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Mumbai
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता Sanjay Raut ने कहा है कि Maharashtra की मौजूदा सरकार अवैध है और इसके आदेश मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। Sanjay Raut का यह बयान उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद आया है। बता दें कि राउत के खिलाफ सरकार और लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

'Maharashtra सरकार अवैध'
Sanjay Raut ने कहा कि 'Supreme Court के आदेश के बाद, मुझे लगता है कि यह सरकार अवैध है और अगर कोई सरकारी अधिकारी इस सरकार के आदेश मानता है तो यह गैरकानूनी होगा। आने वाले दिनों में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।'

राउत के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बता दें कि Sanjay Raut के खिलाफ मुंबई के नाका पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर राउत के खिलाफ पुलिस और जनता के बीच कलह को बढ़ाने के आरोप में दर्ज की गई है। Sanjay Raut ने अपने एक बयान में कहा था कि राज्य की मौजूदा सरकार अवैध है और अधिकारियों को इसके आदेश नहीं मानने चाहिए।
 
बता दें कि बीते दिनों Supreme Court ने Maharashtra मामले पर दिए अपने फैसले में कहा कि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना ही नहीं किया और खुद ही इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अदालत इस्तीफा रद्द नहीं कर सकती और ना ही पुरानी सरकार बहाल की जा सकती है।

अदालत ने ये भी कहा कि Maharashtra के राज्यपाल का उद्धव सरकार से फ्लोर टेस्ट के लिए कहना गलत फैसला था। Supreme Court के इस फैसले को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) अपनी जीत बता रही है।