logo

यूक्रेन में रहकर रूस के लिए लड़ने वालों को मिलेगी नागरिकता, पुतिन ने जारी किया फरमान

 
यूक्रेन में रहकर रूस के लिए लड़ने वालों को मिलेगी नागरिकता, पुतिन ने जारी किया फरमान
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए एक फरमान जारी किया है। इसके तहत यूक्रेन में रहने वाले विदेशी नागरिक जो रूस के लिए लड़ रहे हैं उन्हें रूसी नागरिकता देने का वादा किया है। 

पुतिन ने बताया कि उन्होंने रूसी नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इस फरमान को जारी किया है। रूसी नागरिकता उन्हीं विदेशी नागरिकों को मिलेगी जो रूस की सैनिक के साथ एक साल का अनुबंध करेगा। 

उनके अनुसार सेना में सेवा देने वाले सैनिकों के परिवार, निवास पर्मिट के बिना ही नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकेंगे। यूक्रेन के खिलाफ जारी हमले में अपनी सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए पुतिन ने कई फरमानों पर हस्ताक्षर किया। उन्होंने इससे पहले रूसी राष्ट्रीय गार्ड के ऊपरी आयु सीमा को हटाने के लिए एक और हस्ताक्षर किए थे।