logo

Congress कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले Bajrang Dal के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार, विवेक तन्खा ने CM पर कसा तंज

 
Congress कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले Bajrang Dal के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार, विवेक तन्खा ने CM पर कसा तंज
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jabalpur
मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को Bajrang Dal के कार्यकर्ताओं ने Congress कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी। Congress कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद लार्डगंज थाना Police ने मामला दर्ज कर देर रात हंगामे और तोड़फोड़ की घटना में शामिल Bajrang Dal के तीन कार्यकर्ताओं सुमित ठाकुर, सत्यम रैकवार और राहुल बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। 
फिलहाल कोतवाली और लार्डगंज थाना Police तीनों से पूछताछ कर रही है। तोड़फोड़ की घटना में शामिल कुछ और Bajrang Dal के कार्यकर्ताओं को Police आज भी गिरफ्तार कर सकती है। 

वहीं, अब Congress के वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए CM शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर CM पर निशाना साधा।

तन्खा ने लिखा कि 'बजरंगदल के गुंडों ने आज जबलपुर शहर के Congress कार्यस्थल में घुसकर तोड़फोड़ की। क्या अब CM शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश Police इस दंडनीय घटना पर कार्रवाई दिल्ली से पूछकर करेगी या स्वयं करेगी? कृपया मध्यप्रदेश की सात करोड़ जनता को जवाब दें।'

सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम को किया ट्वीट
वहीं, वरिष्ठ Congress नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज और पीएम मोदी को इस मामले पर घेरते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि 'माननीय मोदी जी, शिवराज जी जबलपुर में “Bajrang Dal” द्वारा इस कृत्य को हम धार्मिक कार्य कहें या गुंडा गर्दी? क्या मध्यप्रदेश Police इन असामाजिक तत्वों पर कोई कार्रवाई करेगी? 
क्या ऐसे असामाजिक लोगों को BJP संरक्षण देना चाहती है? यह संस्कार भगवान राम और बजरंगबली के भक्तों का तो हो नहीं सकता। इन्हें धार्मिक संस्कारी भक्त BJP ने यही संस्कार इन असामाजिक तत्वों को दिये हैं?' 

रैली को निकले बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
बता दें, गुरुवार दोपहर Bajrang Dal के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर शहर में रैली निकालने की अनुमति प्रशासन से ली थी। दोपहर को कार्यकर्ता रैली लेकर निकले और बलदेव बाग स्थित Congress कार्यालय और पत्रकार भवन में तोड़फोड़ की थी। इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। 

कांग्रेस के घोषणापत्र से बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोश
कर्नाटक Congress के घोषणापत्र में बजरंगदल को बैन करने और उसकी तुलना प्रतिबंधात्मक संगठन पीएफआई से करने पर Bajrang Dal के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मित्रा ने कर्नाटक Congress के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाते हुए पूर्व CM और पीसीसी चीफ कमल नाथ से अपने लिखे पत्र का स्पष्टीकरण भी मांगा था।