logo

भाजपा नेता सुरेंदर की हत्या में नाबालिग समेत दो Shooter पकड़े, अब MLA की हत्या करने आए थे

 
भाजपा नेता सुरेंदर की हत्या में नाबालिग समेत दो Shooter पकड़े, अब MLA की हत्या करने आए थे

Mhara Hariyana News, New Delhi
Delhi Police की अपराध शाखा ने मटियाला में भाजपा नेता सुरेंदर मटियाला की हत्या में शामिल नाबालिग समेत दो Shooters को Encounter के बाद पकड़ा है। Encounter के दौरान Insp. व एASI बाल-बाल बच गए। नाबालिग ने भाजपा नेता को उसके कार्यालय में घुसकर बहुत ही नजदीक से गोलियां मारी थीं। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया था। आरोपी लारेंस बिश्रोई-कपिल सांगवान उर्फ नंदू, संपत Nehra-रोहित गोदारा से जुड़े हैं। गैंगस्टर रोहित ने नाबालिग को भाजपा नेता की हत्या करने की सुपारी दी थी। 

विशेष पुलिस आयुक्त रविंदर सिंह यादव ने बताया कि शाखा में तैनात Insp. रामपाल को सूचना मिली थी कि लारेंस बिश्रोई-संपत Nehra, कपिल नंदू-रोहित गोदारा गिरोह के दो बदमाश विरोधी गिरोह के सदस्य की हत्या करने की साजिश रचने के लिए दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एंकलेव इलाके में साथियों से मिलने आएंगे। इनमें एक Shooter सुरेंदर सोलंकी मटियाला की हत्या में शामिल है। 

सूचना के बाद एसीपी उमेश बड़थ्वाल की देखरेख में Insp. रामपाल, ASI हेमंत कुमार, ASI मुकेश व एASI नरेंदर की टीम ने आरके स्टेडियम के पास घेराबंदी की। आरोपी रात दो बजे बाइक से मौके पर पहुंचे। Insp. रामपाल ने इन्हें रोका तो तो आरोपियों ने गोलियां चला दीं। एक-एक गोली Insp. रामपाल व ASI नरेंदर को लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने से दोनों बच गए। 

जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाकर हवलदार अमित गुलिया व अमित कुमार की टीम ने राजस्थान निवासी Shooter पंकज (20) और नाबालिग (17 वर्ष 10 महीने) को पकड़ लिया। इनके कब्जे से तीन कारतूसों के साथ ब्राजील निर्मित पिस्टल स्वचालित टॉरस, चार कारतूस के साथ तुर्की में निर्मित जिगाना पिस्टल, पल्सर बरामद की गई।

MLA की हत्या करने आए थे Shooter
लारेंस बिश्रोई-संपत Nehra-कपिल सांगवान उर्फ नंदू सिंडिकेट ने एक राष्ट्रीय पार्टी के MLA की हत्या करने की साजिश रची है। गैंगस्टर MLA को धमकी भी दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि घर व कार्यालय की रेकी भी की जा चुकी है। ये खुलासा Encounter के बाद पकड़े गए Shooter पंकज व नाबालिग ने किया है।

पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, Shooters ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें दिल्ली में एक राष्ट्रीय पार्टी के MLA व नीरज बवानिया गिरोह के बदमाश की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था। गैंगस्टरों ने कुछ दिन पहले नेता को दूर रहने की धमकी भी दी थी। Shooters का कहना है कि ये नेता विवादास्पद प्रॉपर्टी के मामलों में टांग अड़ा रहा है। 
दोनों Shooters को दिल्ली में कुछ दिन पहले हथियार दिए गए थे। Shooters के कब्जे से महंगी पिस्टल टॉरस के साथ वह जिगाना पिस्टल भी बरामद की गई है जिसका इस्तेमाल यूपी के माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या करने के लिए किया गया था। टॉरस की कीमत साढ़े आठ लाख रुपये और जिगाना साढ़े छह लाख रुपये की है। अपराध शाखा की टीम पता लगा रही है कि Shooters को हथियार कौन देकर गया था।

आतंक फैलाने के लिए की गई थी हत्या
आरोपी Shooters ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई-संपत Nehra गिरोह के गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू और रोहित गोदारा ने काम पर रखा था। नंदू और गोदारा ने उन्हें सुरेंद्र सोलंकी की हत्या करने का काम सौंपा था, ताकि इलाके में आतंक फैलाया जा सके। मंजीत महल गिरोह को कमजोर करने की साजिश थी। संपत Nehra ने राजस्थान में गुर्गों के जरिये Shooters की व्यवस्था की थी। उन्हें प्रतिद्वंद्वी गिरोह नीरज बवाना गिरोह के सदस्य के एक शीर्ष गैंगस्टर की हत्या करने का काम सौंपा गया था।