केंद्रीय मंत्री Shekhawat ने CM को रावण कहा:गहलोत बोले- गजेंद्र सिंह जेल जा सकता है, भाजपा मुझ पर पत्थर फेंके, उनसे School-Hospital बनाऊंगा
Mhara Hariyana News, Hanumangarh / Chittorgarh
चुनावी साल में भाजपा-कांग्रेस नेताओं के बयान में तल्खी बढ़ती जा रही है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने CM गहलोत को राजस्थान की राजनीति का रावण बता दिया तो गहलोत भी पलटवार करने से नहीं चूके और कहा- 'संजीवनी घोटाले में वह जल्दी जेल जा सकता है।'
गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में BJP की जनआक्रोश रैली में Shekhawat ने CM और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। गजेंद्र सिंह Shekhawat ने अपने भाषण के आखिर में कहा- राजस्थान में राजनीति के इस रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना चाहते हो तो भुजाएं उठाओ।
राजस्थान में राम राज्य की स्थापना के लिए संकल्प कीजिए। उन्होंने अपने भाषण के दौरान पेपर लीक और करप्शन पर सरकार को घेरते हुए कहा- BJP सरकार आने पर इसकी सीबीआई जांच होगी।
गहलोत ने कहा- गजेंद्र सिंह के दोस्त जेल में बैठे हैं, गजेंद्र कभी भी जेल जा सकता है
गजेंद्र के इस बयान पर CM अशोक गहलोत ने कहा- 'गजेंद्र सिंह Shekhawat और BJP नेता मेरे बारे में अब अपशब्द कह रहे हैं। मेरे बारे में कह रहे हैं अशोक गहलोत रावण है। अरे भाई तूने लूट लिया। पैसे खाकर बैठ गए, उनके मित्र जेलों में बैठे हैं। गजेंद्र सिंह भी कभी भी जेल जा सकता है, ऐसी नौबत है।
वो कहता था कि मुल्जिम हूं ही नहीं। जब मुल्जिम नहीं हो तो जमानत के लिए हाईकोर्ट क्यों गए? तुम कितनी ही जमानत करवा लो, या तो वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे या पीएम ऐसे भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त करे। चलो मैं रावण हूं। संजीवनी पीड़ित ढाई लाख लोगों के पैसे अपनी प्राॅपर्टी बेचकर चुका दो, मैं तुम्हें राम कहूंगा।
भाजपा वाले मुझ पर चाहे जितने पत्थर फेंक ले, मैं उनसे स्कूल बनाऊंगा, अस्पताल बनाऊंगा, यही मेरी सोच है।'
पेपर लीक की सीबीआई जांच होगी, कई कांग्रेसी नेता जेल जाएंगे
इससे पहले चित्तौड़गढ़ में गजेंद्र सिंह Shekhawat ने कहा- राजस्थान में पेपरलीक हो रहे हैं। आरपीएससी पेपर लीक पर CM कह रहे थे कि इस मामले में कोई नेता या अफसर दोषी नहीं है।
अब तो आरपीएएसी का मेंबर पकड़ा गया है। अब तो इनके पकड़े जाने की शुरुआत हो चुकी है।
सरकार बदलने दीजिए। पेपरलीक की सीबीआई जांच होगी। कांग्रेस के कई नेताओं के गिरेबान तक पुलिस का हाथ पहुंचेगा।
कई कांग्रेस नेता जेल जाएंगे। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।
मोदी सरकार ने किसी को लाइन में नहीं लगवाया
Shekhawat ने महंगाई राहत कैंपों में लोगों को बुलाने पर सवाल उठाते हुए कहा- महंगाई राहत कैंपों के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जबरन कैंपों तक आने के लिए लोगों को मजबूर किया जा रहा है। जब हर योजना के आंकड़े सरकार के पास हैं तो लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए बुलाकर लाइन में लगाने की क्या जरूरत है?
लोगों को केवल महंगाई राहत का झुनझुना थमाया जा रहा है। पीएम आवास के तहत चार करोड़ लोगों को मकान दिए गए।
क्या मोदी सरकार ने किसी से रजिस्ट्रेशन करवाया? 9 करोड़ से जयादा लोगों को उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर से जोड़ा गया तो किसी को इस तरह लाइन में खड़ा करवाया? मोदी सरकार ने किसी को लाइन में नहीं लगवाया।
राजस्थान में अपराधी रंगदारी वसूल रहे, कांग्रेस की मेयर को अपराधी धमका रहे
Shekhawat ने कहा- राजस्थान में आज अपराधियों के गिरोह पनप चुके हैं। जो लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं। हालत यह है कि कांग्रेस की एक मेयर तक को सरेआम अपराधियों ने धमकाया। कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है।
Shekhawat ने कहा- गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पटवारी से लेकर कलेक्टर तक करप्शन में पकड़े जा चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति नहीं दी जा रही है। अभियोजन स्वीकृति नहीं देना भ्रष्ट लोगों को सरकार की क्लीन चिट है।