logo

भारत में होगा अमेरिकी हथियारों का निर्माण!: पेंटागन के अफसर का बयान, इस समझौते पर बातचीत जारी

 
भारत में होगा अमेरिकी हथियारों का निर्माण!: पेंटागन के अफसर का बयान, इस समझौते पर बातचीत जारी

Mhara Hariyana News, Washington : America और India के बीच बीते कुछ वर्षों में व्यापार के साथ सैन्य रिश्ते भी तेजी से मजबूत हो रहे हैं। दोनों ही देशों ने स्वतंत्र हिंद-प्रशांत और चीन के खतरे के मद्देनजर अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना भी जारी रखा है। अब अगर सब ठीक रहा तो India और America जल्द ही सैन्य प्रणालियों के निर्माण में भी सहयोग कर सकते हैं। अमेरिकी Ministry of Defence पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसका दावा किया है। 

पेंटागन में रक्षा मंत्री कार्यालय में दक्षिण एशिया नीति के निदेशक सिद्धार्थ अय्यर ने हाल ही में Hudson Institute में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा दावा किया। अगर India और America अगर सैन्य प्रणालियों के निर्माण में साथ आते हैं तो India के रक्षा उद्योग को उच्च-तकनीक वाले हथियारों के उत्पादन का मौका मिल सकता है। इतना ही नहीं दोनों देशों के सहयोग के बाद India में America के हथियारों के बनने का रास्ता भी साफ हो सकता है। 

क्या बोले पेंटागन के वरिष्ठ अफसर?
अय्यर ने कहा कि America अब India सरकार के साथ युद्ध में इस्तेमाल होने वाले जमीन आधारित पारंपरिक हथियार बनाने के लिए बात कर रहा है। इसके अलावा दोनों देशों में खुफिया तंत्र और निगरानी में इस्तेमाल होने वाली सैन्य प्रणालियों के इस्तेमाल को लेकर भी बातचीत जारी है। अय्यर ने कहा कि America की तरफ से पारस्परिक रक्षा खरीद समझौते को तय करने पर भी चर्चा जारी है। उन्होंने कहा कि इस पर ज्यादा जानकारी प्रक्रिया के आगे बढ़ने के बाद ही दी जा सकती है।