logo

वरुण गांधी बोले: जिनकी चप्पल उठाने की औकात नहीं थी, आज पांच-पांच गाड़ियों में चल रहे

 
वरुण गांधी बोले: जिनकी चप्पल उठाने की औकात नहीं थी, आज पांच-पांच गाड़ियों में चल रहे

Mhara Hariyana News, Pilibhit

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में सांसद यह कहते हुए सुनाई पड़े कि जो कभी हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, वे आज पांच-पांच गाड़ियों में चल रहे हैं। आधा शहर घेर रखा है।

क्या हमारा कोई घर है पीलीभीत में
वीडियो हाल ही के दो दिवसीय दौरे के दौरान ललौरीखेड़ा ब्लॉक में जनसंवाद कार्यक्रम का है। इसमें वरुण गांधी सवालिया अंदाज में कहते हैं कि क्या हमारा कोई घर है पीलीभीत में, हमने कोई कॉलोनी काटी, कोई बड़ा मकान या बगीचा है हमारा। हम एक कमरे में रहते हैं, एक सेठ के मकान में। आज 35 साल हो गए और कोई होता तो अब तक बड़ा महल, बगीचा बना लेता।

आज आधा शहर घेर लिया है इन लोगों ने
वरुण ने कहा कि वे लोग पहले हमसे कहते थे अरे भैय्या, हमको एक बार मौका दे दो। हमारे सामने बोलने की औकात नहीं रखते थे। आज आधा शहर घेर लिया है इन लोगों ने। सांसद के इस बयान के राजनीतिक लोग अपने तरीके से मायने निकाल रहे हैं।

'एक समाज को डराया जाना गलत'
भाजपा सांसद ने कहा कि वह उन नेताओं की तरह नहीं है, जो चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं और बाद में मुड़कर नहीं देखते। मैं हिंदू हूं, लेकिन उन नेताओं जैसा नहीं जो वोट के लिए टोपी लगाकर दूसरे धर्मस्थल पर जाए, लेकिन आज जिस तरीके से एक समाज को डराया जा रहा है, यह देश के लिए ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी की बात नहीं कर रहा। अतीक अहमद की बात नहीं कर रहा। आम इंसान की बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमारा देश तब मजबूत होगा। जब सबको समान अधिकार मिलेंगे। जब सबको नौकरी मिलेगी। 

ऐसे भी नेता हैं, जिनकी कथनी करनी में फर्क 
वरुण गांधी ने कहा कि उनकी राजनीति सच्चाई, ईमानदारी और देशभक्ति पर आधारित है। वह देश को खुशहाल और मजबूत बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जबकि ऐसे नेता भी मौजूद हैं, जिनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है।