logo

विजिलेंस ने AAP विधायक अमित रतन को किया गिरफ्तार, कुछ दिन पहले PA को रिश्वत के मामले में पकड़ा था

 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh, चंडीगढ़। MLA Amit Rattan Kotfatta Arrest: Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने बठिंडा देहात से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमित रतन कोटफट्टा (AAP MLA Amit Ratan Kotphatta) को गिरफ्तार किया है। रिश्वत के एक मामले में उनके पीए की गिरफ्तार के बाद यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले 16 फरवरी को विजिलेंस ने उनके पीए को गिरफ्तार किया गया था. विजिलेंस Vigilance Team ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। पीए रेशम गर्ग को टीम ने चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था. आरोप है कि पीए ने गुड्डा गांव के सरपंच से बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।


विजिलेंस टीम ने बिछाया था जाल
इस मामले में सरपंच ने विजिलेंस को शिकायत की, जिसके बाद टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। जब सरपंच पीए से लेनदेन को लेकर बात करने लगा तो मौके पर पहुंची विजिलेंस टीम ने पीए रेशम गर्ग को रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायत के बाद विजिलेंस ने पीए को गिरफ्तार कर लिया था. विजिलेंस के डीएसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई ।  पीए ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश भी की थी। 

पहले विधायक को दी थी क्लीन चिट
मामले में विजिलेंस ने विधायक अमित रतन AAP MLA Amit Ratan Kotphatta से भी पूछताछ की थी. इसके बाद से ही बीजेपी आप विधायक के गिरफ्तारी की मांग करने लगी. भारतीय जनता पार्टी और सत्ताधारी आप के समर्थकों में इसे लेकर बहस भी हुई थी. खबरों के मुताबिक बाद में विधायक को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गयी थी. विधायक ने कहा था कि रेशम उनका पीए नहीं है. 

इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने थाना बठिंडा में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था और आगे की कार्रवाई शुरू की गयी थी. बता दें कि पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमित रतन कोटफट्टा AAP MLA Amit #Ratan Kotphatta पहली बार विधायक बने हैं.
#Bathinda
#PUNJAB
#AAM AADMI PARTY
#Amit Rattan Kotfatta