logo

पूर्व सीएम Charanjeet Singh चन्नी पर vigilance ने कसा शिकंजा, आय से अधिक मामले में जांच के लिए किया तलब

 
पूर्व सीएम Charanjeet Singh चन्नी पर vigilance ने कसा शिकंजा, आय से अधिक मामले में जांच के लिए किया तलब
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh
आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब ने पूर्व CM Charanjeet Singh चन्नी पर vigilance ब्यूरो ने शिकंजा कस दिया है। ब्यूरो ने उन्हें नोटिस जारी किया है। साथ ही बुधवार सुबह 10:30 बजे तलब किया है। यह पहला मौका है जब चन्नी को vigilance की तरफ से तलब किया गया है।

विजिलेंस ने जुटाया संपत्ति का विवरण
vigilance की तरफ से भी पूछताछ के लिए पूरी रणनीति बना ली गई है। उनकी संपत्ति का विवरण भी जुटा लिया है ताकि जब उनसे पूछताछ की जाएगी तो vigilance को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। उन्हें भी अपनी संपत्ति का विवरण देने के लिए कहा गया है। याद रहे कि अभी तक चन्नी के खिलाफ vigilance ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।

BJP में जाने की थी चर्चा
इससे पहले चर्चा चल रही थी कि Charanjeet Singh चन्नी BJP ज्वाइन कर सकते हैं। इसके बाद  कांग्रेसी नेता शशि थरूर और कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग उनके घर पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने दावा किया था कि इस तरह की कोई बात नहीं है।

vigilance ने जारी किया था एलओसी
गत वर्ष विधानसभा चुनाव नतीजे जब आए थे। उसके बाद Charanjeet Singh चन्नी विदेश चले गए थे। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि चन्नी विदेश भाग गए हैं। हालांकि चन्नी ने उस समय कहा था कि उनकी आंखों का इलाज चल रहा, इसलिए विदेश आए हैं इसके बाद चन्नी वापस आ गए थे। साथ ही अपने क्षेत्र में भी सक्रिय हो गए थे। गत वर्ष उनके खिलाफ एलओसी जारी कर दिया गया था।

फ्लैट में लगी आग, बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत
नई दिल्ली दिल्ली के कीर्ति नगर के मानसरोवर गार्डन स्थित एक फ्लैट की तीसरी मंजिल पर देर रात आग लग गई। आग में झुलस कर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृत महिला का की पहचान महिंदर कौर के रूप में हुई है। आग की चपेट में आने से बेटा सुरेंदर सिंह झुलस गया है। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।