logo

'कर्नाटक में क्या कर रहीं गोवा की बसें?': Congress अलर्ट, पूछा- क्या चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा?

 
'कर्नाटक में क्या कर रहीं गोवा की बसें?': Congress अलर्ट, पूछा- क्या चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा?
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Banglore
पवन खेड़ा ने Tweet करते हुए लिखा कि 'गोवा BJP, गोवा से लोगों को कादांबा ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों में भरकर उत्तरी कर्नाटक क्यों भेज रही है? 

कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव के लिए Vote डाले जा रहे हैं। इस बीच Congress ने आरोप लगाए हैं कि गोवा से कई बसें उत्तरी कर्नाटक के चक्कर लगा रही हैं। Congress ने सवाल उठाए हैं कि क्या इन बसों से अवैध पैसा लाया जा रहा है या फिर फर्जी मतदान की तैयारी है? Congress इसे लेकर अलर्ट हो गई है और चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Congress नेताओं ने उठाए सवाल
Congress नेता पवन खेड़ा ने Tweet करते हुए लिखा कि 'गोवा BJP, गोवा से लोगों को कादांबा ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों में भरकर उत्तरी कर्नाटक क्यों भेज रही है? बीते हफ्ते भी पीएम मोदी की रैली के लिए 100 से ज्यादा बसों में भरकर लोगों को कर्नाटक लाया गया था।'

सुरजेवाला ने Tweet करते हुए लिखा कि यह गंभीर अपराध है क्या अवैध पैसा लाया जा रहा है? 
Congress नेता रणदीप सुरजेवाला ने Tweet करते हुए लिखा कि यह गंभीर अपराध है क्या अवैध पैसा लाया जा रहा है? कर्नाटक पुलिस क्या कर रही है? डांडेली के विसलिंग वुड्ज जंगल रिसोर्ट में क्या हो रहा है। 
क्या विश्वजीत राणे ने यहां छह कमरे बुक किए हैं? इसका उद्देश्य क्या है? क्या चुनाव आयोग इसमें कुछ कार्रवाई करेगा? 
 
कर्नाटक चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान BJP और Congress ने एक दूसरे पर तीखा हमला बोला। मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया। 
BJP ने सोनिया गांधी के बयान के खिलाफ शिकायत की तो Congress ने पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत की। बजरंग दल पर प्रतिबंध के मुद्दे पर भी दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गईं थी। ऐसे में अब 13 मई को आने वाले नतीजे पर सभी की निगाहें टिकी हैं।