logo

महिला आरक्षण बिल: अखिलेश यादव बोले, नई संसद में महाझूठ से भाजपा ने शुरू की अपनी पारी

 
महिला आरक्षण बिल: अखिलेश यादव बोले, नई संसद में महाझूठ से भाजपा ने शुरू की अपनी पारी

Mhara Hariyana News, Lucknow : सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने लोकसभा में Women reservation बिल के मुद्दे पर BJP पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे आधा-अधूरा बिल करार दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि नयी संसद के पहले दिन ही BJP सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है। जब जनगणना और परिसीमन के बिना Women reservation बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएंगे तो BJP सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या जरूरत थी। BJP सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के इनके बिना तो Women reservation संभव ही नहीं है।

ये आधा-अधूरा बिल ‘Women reservation’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में BJP के विरूद्ध वोट डालकर देंगी।

लोकसभा में Women reservation बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सपा-बसपा ने बिल में ओबीसी और एससी-एसटी समाज की महिलाओं के लिए कोटा की मांग की है। यह बिल राज्यसभा में पास हो चुका था लोकसभा में बिल को मंगलवार को मंजूरी दी गई। हालांकि, इसमें कई पेंच हैं जिससे इसका कार्यान्वित होना चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है।