logo

दिग्विजय चौटाला को आशीर्वाद देने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ​​​​​​​

 
d
WhatsApp Group Join Now
15 मार्च को होने वाली मानेसर में पार्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल सहित अनेक हस्तियां होंगी शामिल 
Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला पंजाब के अमृतसर की लगन रंधावा से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की बान व भात की रस्म वीरवार को संपन्न हो गई।
शुक्रवार को सिरसा में  प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। जिसमें  दिग्विजय को आशीर्वाद देने के लिए  पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल अपने पोते के साथ पहुंचे।  इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव,सांसद सुनीता दुग्गल, हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, आम आदमी पार्टी नेता अशोक तंवर सहित अनेक नेता दिग्विजय को आर्शीवाद देने के लिए आए। मेहमानों का स्वागत करने के लिए पूर्व सीएम ओपी चौटाला की अनुपस्थिति में चौधरी रणजीत सिंह, अजय चौटाला और खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मौजूद है। 
l
योग गुरु बाबा रामदेव बोले चौटाला परिवार से पारिवारिक रिश्ता
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि चौटाला  परिवार से उनका कई पीढ़ियों से पारिवारीक रिश्ता है। इसलिए वे दिग्विजय चौटाला को आशीर्वाद देने के लिए आए हैं। 15 मार्च को होने वाली मानेसर में पार्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित राजनीतिक, खेल, हॉलीवुड, बॉलीवुड, सिंगर, प्रशासनिक हस्तियों को इनवाइट किया गया। शुक्रवार को आयोजित भोज में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग आए। 
भोज को लेकर भव्य इंतजाम किए गए थे
s
सिरसा में आयोजित भोज को लेकर भव्य इंतजाम किए गए थे। सिरसा में वीआइपीज मेहमानों की एंट्री को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। उधर छोटे भाई की शादी को लेकर स्वयं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उनके पिता अजय चौटाला आए हुए मेहमानों का स्वागत करते नजर आए। विवाह समारोह में उपमुख्यमंत्री वैवाहिक समारोह की रस्में अदा करते दिखाई दिये। वहीं दुल्हा बनने जा रहे दिग्विजय सिंह चौटाला भी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते व आशीर्वाद लेते दिखाई दिये।