logo

अमरनाथ यात्रा शुरू Amarnath Yatra begins , आज पहला दिन

4800 श्रद्धालु रवाना 4800 pilgrims leave; लोगों के खाने के लिए 120 लंगर लगाए गए
 
p;

Mhara Hariyana News


Amarnath Yatra started amidst tight security with the shouts of Bam-Bam Bhole  जम्मू बेस कैंप से बुधवार को 4890 श्रद्धालुओं का पहला जत्था बालटाल और पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुआ। यह जत्था देर-शाम इन दो बेस कैंप तक पहुंचा This group reached these two base camps late in the evening।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं Special arrangements have been made for the devotees। इन सब में लंगर समितियां सबसे व्यस्त हैं। उनके वर्कर्स बर्फीले पानी में सब्जियां साफ कर रहे हैं और दूसरी तरफ रसोइया इसे तैयार कर श्रद्धालुओं को परोस रहे हैं।


हर रोज एक लाख लोगों का भोजन Food for one lakh people every day
ये सभी लंगर हर रोज एक लाख लोगों का भोजन बनाएंगे Food for one lakh people every day। श्रद्धालुओं, सुरक्षाबलों के जवानों के साथ प्रशासन के कर्मचारी भी इन लंगरों में भोजन करते हैं। इस तरह यह यात्रा मार्ग देश के सबसे बड़े सामूहिक किचन में तब्दील हो जाता हैIn this way, this travel route turns into the country's largest collective kitchen.। 24 घंटे चूल्हा चालू रखने के लिए बड़े पैमाने पर राशन और एलपीजी सिलेंडर बेस कैंप पर स्टोर कर लिए गए हैं Ration and LPG cylinders have been stored on a large scale at the base camp to keep the stove running for 24 hours.।