Chandra Dosh : क्या आपकी कुंडली में भी है चंद्र दोष, जानें इससे मुक्ति पाने का महाउपाय

Mhara Hariyana News:
Chandra Dosh : क्या आपकी कुंडली में भी है चंद्र दोष, जानें इससे मुक्ति पाने का महाउपायकुंडली के चंद्र दोष को दूर करने का अचूक ज्योतिष उपाय
Astro Remedies for Chandra Dosh: ज्योतिष के अनुसार पृथ्वी पर जन्म लेते ही व्यक्ति का जुड़ाव नवग्रहों से हो जाता है और वह उनसे मिलने वाले शुभ-अशुभ प्रभाव से आजीवन प्रभावित रहता है. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है, जिसके शुभ होने पर व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी बहुत कूल रहता है. वह बड़ी से बड़ी परेशानी आ जाने पर भी अपना आपा नहीं खोता है और उन्हें सूझबूझ से सुलझाने का प्रयास करता है, वहीं चंद्रमा के कमजोर होने पर व्यक्ति का मन हमेशा अशांत और चिंताग्रस्त रहता है. आइए कुंडली में चंद्रमा से जुड़े दोष और उसे दूर करने का अचूक ज्योतिष उपाय जानते हैं.
कुंडली में चंद्र दोष होने पर आती हैं ये मुश्किलें
ज्योतिष के अनुसार नवग्रहों में चंद्रमा यदि कुंडली में अशुभ फल दे रहा हो तो व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है. चंद्र दोष के चलते अक्सर उसके जीवन में कलह बनी रहती है. चूंकि चंद्रमा का संबंध आपके मन और आपकी भावनाओं से होता है, इसलिए इसके दोष के कारण व्यक्ति हमेशा उलझन में रहता है और उसकी शिक्षा, सेहत, संबंध और व्यापार प्रभावित होते हैं. कुंडली का चंद्र दोष व्यक्ति के दिल, फेफड़े, अवसाद, मिर्गी, मौसमी बीमारी आदि का कारण बनता है.