देव दीपावली: 5 लाख दीयों से रोशन हुई श्री कृष्ण की नगरी, राधे-राधे के जयकारों से गूंजे घाट
Dev Deepawali: The city of Shri Krishna lit up with 5 lakh lamps, the Ghats resonated with the chants of Radhe-Radhe

Mhara Hariyana News:
आज देव दीपावली है. ये पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में दिवाली की तरह देव दीपावली का भी महत्व है. श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में भी आज बड़े ही धूमधाम के साथ देव दीपावली का पर्व मनाया गया. हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मथुरा-वृंदावन के घाटों पर पांच लाख दीपक जलाए. इस दौरान सभी घाट दीपों से जगमग नजर आए. दीपकों को जलाने में सामाजिक संस्थाओं और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी सहयोग दिया.
बता दें कि श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हर साल की तरह इस साल भी देव दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देव दीपावली के पर्व को देखते हुए मथुरा-वृंदावन के घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह घाटों पर पुलिस के जवान तैनात थे. यमुना के घाटों पर जब एक साथ दीपक जलाए गए तो वहां का दृश्य देखते को ही बन रहा था. घाटों पर जब पांच लाख दीपक जलाए गए तो अलग ही दृश्य दिखा. यह नजारा देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और राधे-राधे बोलकर जयकारे लगाने लगे.
स्कूली छात्र-छात्राओं ने जलाए दीपक
वहीं देव दीपावली पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यमुना नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गोताखोरों की भी ड्यूटी लगाई गई थी. देव दीपावली के पर्व को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान सामाजिक संस्थाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया. इन लोगों सभी घाटों पर जाकर दीपक जलाए और रंगोली बनाई.