logo

Dussehra 2022: मानस की इन चौपाईयों से चमकेगी किस्मत, प्रभु राम बनाएंगे सारे बिगड़े काम

Dussehra 2022: Luck will shine from these quadrupeds of Manas, Lord Ram will do all the bad things
 
Dussehra 2022

Mhara Hariyana News: मान्यता है कि दशहरे के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने रावण का वध करके लंका पर विजय प्राप्त की थी. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक माने जाने वाले विजयादशमी पर्व पर प्रभु श्री राम की साधना-आराधना करने पर साधक को सभी प्रकार के सुख, संपत्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइए दशहरे के दिन जीवन से जुड़ी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाले श्रीराचरित मानस के उन चमत्कारी चौपाईयों के बारे में जानते हैं, जिनका श्रद्धा और विश्वास के साथ जाप करने पर बड़ी से बड़ी मनोकामना पलक झपकते दूर हो जाती है.

सभी संकटों से बचाने वाला राम मंत्र
जीवन में कई बार कुछ संकट ऐसे आते हैं, जो आदमी के लिए जी का जंजाल बन जाते हैं और तमाम कोशिशों के बाद भी इंसान को उससे मुक्ति नहीं मिल पाती है. यदि आपके जीवन से जुड़ी कोई समस्या या फिर संकट नहीं दूर हो पा रहा है, उससे मुक्ति पाने के दशहरे की पूजा में श्री रामचरित मानस की इस चौपाई का कम से कम एक माला जप जरूर करें. दीन दयाल बिरिदु संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी।।

जे सकाम नर सुनहिं जे गावहिं।

सुख संपत्ति नाना विधि पावहिं।।

सुर दुर्लभ सुख करि जग माहीं।

अंतकाल रघुपति पुर पाहीं।।

Manas Ke Mantra