logo

Ganpati Visarjan: कहीं ढोलक पर थाप और कहीं डांस.. देशभर में इस तरह किया जा रहा गणपति का विसर्जन

Ganpati Visarjan: Somewhere there is a beat on the dholak, somewhere dance and somewhere by blowing a conch... Immersion of Ganpati is being done like this across the country.
 
Ganpati Visarjan

Mhara Hariyana News: 

देशभर में गणेश चतुर्थी धूम-धाम से मनता दिखाई दिया. वहीं आज गणेश जी को विदा किया जा रहा है. महाराष्ट्र से लेकर आगर, तेलंगना में भक्त बेहद उल्लास के साथ बप्पा को विदा करते दिख रहे हैं.

Ganpati Visarjan: कहीं ढोलक पर थाप, कहीं डांस तो कहीं शंख फूंककर... देशभर में इस तरह किया जा रहा गणपति का विसर्जन

गणेश चतुर्थी के दिन एक ओर जहां भगवान गणेश भक्तों के घरों और पंडालों पर स्थापित होते हैं तो वहीं ठीक 10 दिन बाद उन्हें विदा किया जाता है. आज गणेश जी की विदाई का दिन है. देशभर में विधि विधान से गणेश जी का विसर्जन किया जा रहा है.

Ganpati Visarjan: कहीं ढोलक पर थाप, कहीं डांस तो कहीं शंख फूंककर... देशभर में इस तरह किया जा रहा गणपति का विसर्जन

मुंबई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ना सिर्फ विसिर्जन क्रिया में भाग ले रही है बल्कि ढोल-नगाड़े के साथ बप्पा की विदाई की जा रही है.

Ganpati Visarjan: कहीं ढोलक पर थाप, कहीं डांस तो कहीं शंख फूंककर... देशभर में इस तरह किया जा रहा गणपति का विसर्जन

आगरा शहर में महिलाओं का एक गुट रंगों से खेलते-नाचते गाते हुए गणेश जी का विसर्जन में शामिल होते दिखा.

Ganpati Visarjan: कहीं ढोलक पर थाप, कहीं डांस तो कहीं शंख फूंककर... देशभर में इस तरह किया जा रहा गणपति का विसर्जन

पुणे में गणेश उत्सव के समापन के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति प्रतिमा के विसर्जन में उल्लास के साथ हिस्सा लिया.

Ganpati Visarjan: कहीं ढोलक पर थाप, कहीं डांस तो कहीं शंख फूंककर... देशभर में इस तरह किया जा रहा गणपति का विसर्जन

हैदराबाद में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. टैंक बंड रोड से एक तस्वीर सामने आयी जहां बप्पा हवा में रस्सी सहारे झूलते हुए विदाई ले रहे हैं. वहीं, बप्पा की इस विदाई में शामिल होने भारी संख्या में भक्त पहुंचे.

Ganpati Visarjan: कहीं ढोलक पर थाप, कहीं डांस तो कहीं शंख फूंककर... देशभर में इस तरह किया जा रहा गणपति का विसर्जन

31 अगस्त 2022 गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणपति उत्सव का आज अनंत चतुर्दशी पर समापन हो जाएगा. आज अनंत चतुर्दशी पर शुभ मुहूर्त बप्पा का विसर्जन किया गया.

Ganpati Visarjan: कहीं ढोलक पर थाप, कहीं डांस तो कहीं शंख फूंककर... देशभर में इस तरह किया जा रहा गणपति का विसर्जन

तेलंगाना सरकार ने सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों के लिए आज छुट्टी की घोषणा की है