logo

LIC की बंपर पॉलिसी: 4500 रुपए का मासिक निवेश बना देगा 14.76 लाख का फंड, जानिए कैसे

इसे आप अपने 0 से 12 साल के बच्चे के लिए ले सकते हैं. वहीं इसकी दूसरी बड़ी खासियत यह है कि इसमें नॉमिनी को 105 फीसदी का डेथ बेनिफिट मिल जाता है.
 
इसे आप अपने 0 से 12 साल के बच्चे के लिए ले सकते हैं. वहीं इसकी दूसरी बड़ी खासियत यह है कि इसमें नॉमिनी को 105 फीसदी का डेथ बेनिफिट मिल जाता है.

Mhara Hariyana News: इस पॉलिसी की योजना के तहत आगर आप महीने का 4500 रुपए जमा करते हैं. चूकि इस पॉलिसी का पीरियड 12 साल का है तो आपने 4500 रुपए महीने के हिसाब से 1 साल में 54000 रुपए जमा किए. अगर आपने इसे 12 साल तक चलाया तो यह रकम 6,48,000 रुपए होती है. मतलब आपने जमा किए 6.48 लाख रुपए. अब चूकि मियाद पूरी होने पर इस प्लान में 105 फीसदी का रिटर्न है इस लिहाज से यह रकम करीब 13.28 लाख रुपए की होती है. वहीं आपकी जमा की गई रकम पर मिले हुए ब्याज को जोड़ा जाए तो यह रकम करीब 14.76 लाख रुपए होती है.

ध्यान देने वाली बातें
मुकेश अंबानी के 41,706 करोड़ रुपये डूबे, दूसरी कंपनियों को भी हुआ बड़ा नुकसान
– पॉलिसी लेने के लिए आपके बच्चे की उम्र 0 से 12 साल के बीच होनी चाहिए – इस योजना के तहत बच्चे की उम्र 18,20 और 22 साल होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी मिलेगा – बीच में मृत्यु हो जाने पर बीमा राशि का बचा पूरा पैसा 105 फीसदी रिटर्न के साथ नॉमिनी को मिलेगा – अगर मृत्यु नहीं होती है तब भी बीमा राशि का बचा हुआ पैसा 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा