श्री तारकेश्वरम धाम स्थित अलख निरंजन भवन में श्री जीण माता का मंगल पाठ
Mhara Hariyana News
सिरसा, 15 जून। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के रानियां रोड़
पर श्री तारकेश्वरम धाम स्थित अलख निरंजन भवन में श्री जीण माता का मंगल पाठ का आयोजन किया गया।
जिसमें कांडा परिवार ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर आशीष देशवाल चंडीगढ़ और मिताली अरोडा सूरतगढ़ राजस्थान के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे।
जीण माता की आरती के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। भजनों के बीच में श्रद्धालुओं खासकर बच्चों को खिलौने दिए गए।
सबसे पहले पंडित संदीप शर्मा ने नवग्रह का पूजन संपन्न करवाया। गोबिंद कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा ने यह पूजा अर्चना संपन्न करवाई।
इसके बाद में गोबिंद कांडा ने ज्योति प्रज्जवलित की और ध्वजा चढ़ाई तो सरिता कांडा ने मां को 16 श्रृंगार भेंट किया। विधायक गोपाल कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरस्तवी कांडा ने पूजा अर्चना की औ मां को चुन्नी चढ़ाई।
इसके बाद में लखराम कांडा-छवि कांडा, पुनीत नारंग-सुशीला नारंग, राहुल गर्ग-दया गर्ग, हर्षा-हिमांशु, महान कांडा-संगीता कांडा, त्रिलोकचंद दिल्ली वाले, दिल्ली के प्रख्यात उद्योगपति राकेश बिंदल और परिजनों, सुमन कंदोई, धवल कांडा, धैर्य कांडा, शुभम और अन्य परिजनों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना कर श्री जीण माता का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया।
इसके बाद आशीष देशवाल चंडीगढ़ ने श्री गणेश वंदना पेश की तो मिताली अरोडा सूरतगढ़ ने पितृों को समर्पित भजन पेश किए।
इसके बाद में दोनों ने श्री जीण माता, श्री बालाजी, मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की महिमा का गुणमान भजनों के माध्यम से किया।
उन्होंने मां जीण भवानी भंवरों वाली, जय जय मां चरण कमल वंद, गजानंद महाराज पधारों कीर्तन की तैयारी है, सारे तीर्थधाम आपके चरणों में हे गुरूदेव प्रणाम आपके श्री चरणों में, म्हारे घर का पितर आज खड़ा है म्हारे साथ जी, लाल लंगोटा हाथ में सोटा, धन्न हो गया मेरा जीवन जीण माता, दर पर आए है मां सवाली बनके भर दो मां भर दो मेरी झोली आदि भजन पेश किए।
भजनों की शानदार प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमतें नजर आए। बीच बीच में श्रद्धालुओं को प्रसाद तो बच्चों को खेल खिलौने प्रदान किए गए। कांडा परिवार की ओर से मां को विशाल चुनरी चढ़ाई गई, सभी सदस्य चुनरी लेकर नाचते गाते पूजा स्थल तक पहुंचे और पुष्प वर्षा के बीच चुनरी चढ़ाई। आरती के बाद में मां का विशेष प्रसाद श्रद्धालुओं को प्रदान किया गया।