logo

बाबा बैद्यनाथ की शरण में मोदी, बाबा के चरणों में जाकर दर्शन-पूजन का मौका मिला

Modi in the shelter of Baba Baidyanath, got a chance to worship and worship at Baba's feet
 
l

Mhara Hariyana News, Dev Dhar।

सावन मास की शुरूआत से पूर्व आषाढ मास की पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi मंगलवार को झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर पहुंचे। बाबा बैद्यनाथ की शरण में पहुंचकर मोदी ने भक्तिभाव से महादेव का पूजन किया। यहां उन्होंने एयरपोर्ट और एम्स समेत दर्जनभर योजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम ने यहां पूजन और दर्शन किए। बाबा धाम में उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया।

Prime Minister Narendra Modi ने कहा- मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन-पूजन का मौका मिला। उससे पहले झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं को भी बाबा के और जनता जनार्दन के चरणों में अर्पित किया।  

 
Prime Minister Narendra Modi ने कहा-पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा दिए जाते थे।  आज हम उस कार्य संस्कृति को लाए हैं, उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, उस गवर्नेंस के मॉडल को लाए हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं।


Prime Minister Narendra Modi बोले- एक चुनौती है, शॉर्टकट की राजनीति। लोग शॉर्टकट अपनाकर वोट ले रहे हैं। जिसकी राजनीति शॉर्टकट पर आधारित होती है, एक दिन उसका अंत शॉर्ट सर्किट की तरह होता है।  

प्रधानमंत्री ने कहा- बाबाधाम हो, काशी विश्वनाथ धाम Kashi Vishwanath Dham  हो या अयोध्या धाम Ayodhya Dham
 हो, हर धाम में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दुनिया के लोग नई जगहें देखना चाहते हैं। जानना चाहते हैं। आज समय की मांग है, भारत अपनी विरासत को तेजी से संरक्षित करे। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर शुरू हुआ है, वहां तीन गुना पर्यटक बढ़े हैं। वहां सभी को फायदा हुआ है। कारोबार बढ़ा है। जहां पर्यटन बढ़ता है, वहां विकास होता है। सबको फायदा होता है।
 

16 हजार करोड़ योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
इसके पहले एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान Prime Minister Narendra Modi ने कोलकाता की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने 16 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे झारखंड के विकास को बल मिलेगा।  प्रधानमंत्री ने देवघर में 250 बेड वाले एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। ये एक सपने को सच बनता देखने जैसा है। केंद्र की मदद से आज झारखंड विकास की ओर बढ़ रहा है।