logo

सावन मास की अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव समारोह कल से

नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में होगा शनि जी का तेल स्नान, भंडारा व हवन यज्ञ
 
नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में होगा शनि जी का तेल स्नान, भंडारा व हवन यज्ञ

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा : सावन मास की हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर 28 जुलाई  से नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में शनि जन्मोत्सव समोराह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह तीन दिन तक चलेगा। 28 जुलाई को प्रात: शनिदेव जी का पूजन, आरती होगी व भोग लगाया जाएगा। इसके पश्चात शनिवार 30 जुलाई को मंदिर में हवनयज्ञ, भंडारा व तेल स्नान कार्यक्रम आयोजित होगा। 


 मंदिर पुजारी योगेश भार्गव ने बताया कि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी श्रावण मास की अमावस्या के अवसर पर भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव समारोह 28 जुलाई से 30 जुलाई तक श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सावन मास की अमावस्या पर शनिदेव जी के पूजन का विशेष महत्व है।

इस दिन भगवान शनिदेव का जन्म हुआ था। भगवान सूर्य नारायण और माता छाया के नंदन शनिदेव मृत्यु के देवता यम व यमुना के बड़े भाई है। भगवान भोलेनाथ इनके गुरु हैं और उन्होंने शनिदेव को धरती का न्यायधीश नियुक्त किया हुआ है। वे जीवों को उनके अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार शुभ अशुभ फल देते हैं। शनिदेव शीघ्र प्रसन्न होने वाले और मनोवांछित फल देने वाले देवता है।  शनि देव की साढ़ेसाती, ढैय्या इत्यादि दशा में भगवान शनिदेव जी के पूजन का विशेष लाभ है। मंदिर पुजारी ने कहा कि तीन दिवसीय शनि जन्मोत्सव समारोह में सपरिवार शामिल होकर भगवान शनिदेव जी का आशीर्वाद प्रदान करें।