logo

जब भी रामकथा सुनने का अवसर मिले, चुकने न दें: अनिता शास्त्री

श्री शिव काली मंदिर में श्री राम कथा शुरू, 24 जुलाई तक चलेगी
 
श्री शिव काली मंदिर में श्री राम कथा शुरू, 24 जुलाई तक चलेगी

Mhara Hariyana News
सिरसा। 

आईटीआई रोड स्थित श्री शिव काली मंदिर में श्री शिव काली सेवा समिति द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया गया है जोकि 24 जुलाई तक चलेगी। कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई।

श्रीराम कथा में पहुंचे श्रद्घालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक अनिता शास्त्री ने कहा कि रामचरित मानस केवल एक ग्रंथ नही बल्कि आर्यावृत्त की धर्म व संस्कृति को प्रकट करने वाला विशिष्ट पुराण है।

यह ग्रंथ शिव व हरी विष्णु की महिमा को एकाकार करने की प्रेरणा देता है।

रामचरित मानस में शिव व पार्वती की कथा एवं उसके बाद प्रभु श्रीराम की कथा दोनो ग्रंथ में समाहित है।

इसके रसपान से प्रभु शिव व प्रभु राम दोनों की कृपा प्राप्त होती है।

जीवन में जब भी रामकथा सुनने का अवसर मिले उस अवसर को नहीं चुकने दे।

प्रभु राम भारत की भूमि पर निवास करने वाले करोडो लोगों की आस्था व विश्वास के प्रतीक है।

मंदिर की मुख्य सेविका सुनीता रानी ने कहा कि श्री राम के नाम लेने से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाते है। श्री रामकथा का रसपान अवश्य करना चाहिए।

न्होंने कहा कि 24 जुलाई तक रोजाना दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक श्री रामकथा होगी, जिसमें कथावाचक अनिता शास्त्री श्रीराम कथा के महत्त्व से रूबरू करवाएगी। 25 जुलाई सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर हवन यज्ञ होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार पहुंचने का आग्रह किया है।