logo

श्री बाबा तारा जी कुटिया में शिवरात्रि पर हुई विशेष पूजा अर्चना

गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा ने सपरिवार सभी की सुख-शंाति और समृति की कामना को लेकर हवन-यज्ञ मेंं डाली आहुतियां
 
गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा ने सपरिवार सभी की सुख-शंाति और समृति की कामना को लेकर हवन-यज्ञ मेंं डाली आहुतियां

Mhara Hariyana News

सिरसा

श्रावण मास की शिवरात्रि के उपलक्ष में अनंत कोटि ब्रहमांडनायक योगीराज श्री बाबा तारा जी कुटिया समाधि परिसर में मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना की गई।

 मुख्य यजमान के रूप में सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा, उनकी धर्मपत्नी सरस्वती कांडा और कुटिया के मुख्यसेवक गोबिंद कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और आठ दिन से चली आ रही विशेष पूजा संपन्न करवाई।

बाद मेंं यज्ञशाला में विशाल हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें सभी की सुख-शंाति एवं समृद्धि की कामना को लेकर आहुतियां डाली।

इसके बाद में शिवालय में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कि गया। हजारों श्रद्धालु की भी जलाभिषेक के लिए कतार में लगी रही।


मंगलवार की पूजा पाठ के दौरान  विद्वान पंडित द्वारा किया गया  श्री मदभागवत कथा, श्रीमहाशिव पुराण, श्री रामचरित मानस, श्री महामृत्युंजय का पाठ पूरा हुआ। पंडित शंकरलाल जोशी, पंडित तेजप्रकाश जोशी, पंडित दीपांशु व्यास, पंडित आनंद जोशी, पंडित नंदकिशोर, पंडित किशन पुरोहित, पंडित कृष्णानंद शास्त्री, पंडित ओमप्रकाश, पंडित संदीप अगस्त्या द्वारा विशेष पूजा पाठ करवाया गया।

पूजा स्थल पर विराजमान सभी देवी देवताओं की पूजा की गई और पितृों का स्मरण किया गया।

श्री बाबा तारा जी समाधि पर गोबिंद कांडा, सरिता कांडा  और अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

देवी देवताओं पर पुष्प अर्पित किए और श्री बाबा तारा जी की आरती की।

इसके बाद में यज्ञशाला में  विधिविधान के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा, उनकी धर्मपत्नी सरस्वती कांडा और कुटिया के मुख्यसेवक गोबिंद कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा, महान कांडा-संगीता कांडा, लखराम कांडा-छवि कांडा, संस्कृति कांडा, धैर्य कांडा,शुभम कांडा, कोकिला अग्रवाल, माधव अग्रवाल, जयेश अग्रवाल, नीरज गर्ग, विदुशी आदि शामिल हुए। विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां डाली। इसके साथ ही सभी की सुख-शंाति एवं समृद्धि की कामना को लेकर पूर्णाहुति डाली।


इसके बाद गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा, शुभम कांडा, धैर्य कांडा आदि ने श्री बाबा तारा जी को शाही स्नान करवाया गया।

इसके बाद में बाबा जी का श्रृंगाार किया गया। गोपाल कांडा, सरस्वती कांडा, गोबिंद कांडा और सरिता कांडा ने बाबा जी को उनकी प्रिय वस्तुएं भेंट की  और प्रसाद का भोग लगाया। इसके बाद में श्री बाबा ताराजी की भव्य आरती की गई।

बाद में कांडा परिवार के सदस्यों ने शिवालय में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

जहां पर पंडित सुभाष तिवारी, पंडित शंकरदत्त, पंडित चंद्रशेखर चौबे और पंडित रोहित जोशी ने शिव की पूजा अर्चना करवाई।

इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। शिवालय में दिनभर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।


दूसरी ओर हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय स्थापित शिव मंदिर में महान कांडा ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना करवाई।

पंडित कमल शर्मा और पंडित संदीप शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की पूजा करवार्ई।

इस मौके पर पवन शर्मा, रवि फुटेला, विजय यादव,  दीपक पंवार, गुलशन गुप्ता,  अशोक ग्रोवर, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
फोटो कुटिया हवन एक से पांच तक