दिवाली पर कुछ ऐसा रहता है गोल्डन टेंपल का नजारा, देखते ही ट्रिप पर जाने का करेगा मन
This is the view of Golden Temple on Diwali, would like to go on a trip on seeing it

Mhara Hariyana News:
अमृतसर की दिवाली लोगों के बीच बेहद फेमस है. दूर-दूर से लोग अमृतसर से गोल्डन टेम्पल में दिवाली मनाने आते हैं. दिवाली में अमृतसर में बंदी छोर दिवस मनाया जाता है. सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद जी की कैद से वापसी की याद में बंदी छोर का पर्व मनाया जाता है.
दिवाली मनाने के लिए आप अमृतसर घूमने जा सकते हैं. यहां दीपावली का पर्व बहुत ही शानदार अनुभव देगा। इस मौके पर शहर में विशेष प्रार्थनाएं और कीर्तन होते हैं. यहां की रौनक और सुंदरता देखते ही बनती है.
अमृतसर का स्वर्ण मंदिर देश-दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन दिवाली पर इसकी अलग ही छटा होती है. इस दिन स्वर्ण मंदिर के ऊपर आतिशबाजी का नजारा जबरदस्त होता है. इसके साथ ही मंदिर के परिसर में दिए जलाते हैं, झालरें लगाई जाती हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. आप यहां एक स्प्रिचुअल दिवाली मनाने आ सकते हैं.
गोल्डन टेम्पल देश के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले पूज्य स्थलों में से एक है. ये देश का सबसे प्रचलित गुरुद्वारा है जिसे श्री हरमिंदर साहिब के नाम से भी जानते हैं. पुरातन कथाओं में ऐसा वर्णन मिलता है कि यहां भगवान बुद्ध ने एक बार मेडिटेशन किया था.
इस मंदिर का केवल नाम ही गोल्डन टेंपल नहीं है बल्कि मंदिर को बनाने में सच में बहुत से गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है. 90 के दशक में मंदिर के रेनोवेशन में करीब 500 किलो सोने की फॉइल का इस्तेमाल किया गया था.