logo

श्याम बगीची में प्रधान के जन्मदिन पर लगाया भंडारा

पवन गर्ग ने केक काटकर बाबा को भोग लगाया
 
s

सिरसा : अनाज मंडी स्थित श्याम बगीची में बुधवार रात को बगीची के प्रधान पवन गर्ग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया।
    श्याम बगीची के प्रधान पवन गर्ग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधवार रात को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में रात के सवा आठ बजे बाबा श्याम की आरती की गई। उसके बाद मंदिर के सभी सेवादारों के साथ पवन गर्ग ने केक काटकर बाबा को भोग लगाया। उसके बाद भंडारे का बाबा को भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। राजेंद्र गनेरीवाला ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। उसके बाद महेंद्र गोयल व महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य आतिशबाजी की गई। सभी सेवादारों ने पवन गर्ग को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर अशोक खट्टर, सुभाष अरोड़ा, विजय मेहता, धर्मपाल, महेंद्र गोयल, वरुण वधवा, पवन गर्ग, मोनू वधवा, पंकज शर्मा, सतीश अरोड़ा, पवन गुप्ता, राजेश मित्तल, राकेश बंसल, टोनी, सुमित गर्ग, हैप्पी तनेजा, अनिल अरोड़ा, अनिल मेहता, संजय मेहता, कविता खट्टर, तमन्ना गर्ग, पारुल सेतिया, रेणू बंसल, अनीता मेहता, सरिता सोनी, शालू मेहता, राजेंद्र गुप्ता, केशव गुप्ता आदि सेवादार मौजूद थे।