गौपूजन कर कंवरपुरा-कुसुंबी गौशाला में मनाई गोपाष्टमी
Nov 21, 2023, 14:30 IST
सिरसा: श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला कंवरपुरा-कुसुंभी में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आचार्य योगी शर्मा द्वारा गौमाता की पूजा आरती के साथ हवन यज्ञ किया गया।
इस मौके पर कंवरपुरा, कुसुंभी, सुचान व कोटली से बड़ी संख्या में गौसेवक पहुंचे।
गौशाला प्रधान सत्यनारायण डागर ने गोपाष्टमी के अवसर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे शुभ अवसर पर गऊमाता के लिए गौसेवकों को गौशाला में बढ़-चढ़कर दान करना चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म में दान की बड़ी महत्ता बताई गई है। गौमाता के स्पर्श मात्र से ही लोगों के दुखों का नाश हो जाता है।
उन्होंने कहा कि गौशाला संस्कारों की पाठशाला है, ऐसी पावन जगह पर सभी सेवकों को अपने बच्चों को भी जोडऩा चाहिए, ताकि उनमें मानवीय और नैतिक गुणों का विकास हो सके। समाजसेवी रमन ढाका ने भी सभी से गौ सेवा करने का आह्वान किया। इस दौरान सारी संगत को खीर का प्रसाद वितरण किया गया।