logo

चैत्र नवरात्र शनिवार से, मां शक्ति की करें अराधना

Mhara Hariyana News नवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। शास्त्रों में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि नवरात्रि में विधि पूवर्क पूजा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा …
 
चैत्र नवरात्र शनिवार से, मां शक्ति की करें अराधना

Mhara Hariyana News

नवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। शास्त्रों में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि नवरात्रि में विधि पूवर्क पूजा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है और कष्ट, रोग, शत्रु से मुक्ति मिलती है।
चैत्र माह में पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि भी कहा जाता है । ज्योतिष्मति पंडित नीरज भारद्वाज के अनुसार चैत्र नवरात्रि का पर्व 2 अप्रैल 2022 से 11 अप्रैल 2022 तक मनाया जाएगा।

इस वर्ष किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा

विशेष बात ये है कि इस वर्ष किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है। पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना 2 अप्रैल को की जाएगी। हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रतिपदा तिथि 1 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगी जो 2 अप्रैल 11 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त – 2 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त – 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।