चौ. अमीचंद कासनियां की प्रथम पुण्यतिथि पर गोशाला को भेंट आठ सीलिंग फेन

सिरसा । जिला के गांव बकरियांवाली की श्री राधा-कृष्ण गोशाला में चौ. अमीचंद कासनियां की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों और अन्य परिजनों ने आठ सीलिंंग फेन (पंखे) भेंट किए। साथ ही उन्होंने गोपाष्टमी पर गायों का पूजन कर उन्हें हरा चारा और गुड़ भी खिलाया। इसके लिए गोशाला प्रबंध कमेटी ने उनका आभार व्यक्त किया।
चौ. अमीचंद कासनियां की प्रथम पुण्यतिथि की उनके पुत्रों धर्मपाल सिंह कासनियां, पृथ्वी सिंह कासनियां, रणजीत सिंह कासनियां, रणजीत सिंह कासनियां और परिवार के अन्य सदस्यों मुकेश कासनियां, अनिल कासनियां, कुलदीप कासनियां, सुनील कासनियां संदीप कासनियां, वीरेंद्र कासनियां, श्रवण बाना, सुनील बाना निवासी गांव बकरियांवाली गांव की श्री राधा-कृष्ण गोशाला में पहुंचे और सभी ने गायों, बछड़ों और बछडिय़ों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर उनकी पूजा अर्चना की साथ ही परिक्रमा की। उ
न्होंने गोशाला प्रबंध कमेटी को आठ पंखें भेंट किए। इसके लिए गोशाला प्रबंध कमेटी ने उनका आभार व्यक्त किया।