logo

Horoscope 16 March 2022: गणेश जी की इन राशियों पर रहेगी विशेष दृष्टि, जानें सभी राशियों का राशिफल

वृष, कन्या और मकर राशि वालों के लिए 16 मार्च 2022 का दिन खास है. सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal). पचांग के अनुसार आज 16 मार्च 2022 बुधवार को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. आज चंद्रमा सिंह राशि …
 
Horoscope 16 March 2022: गणेश जी की इन राशियों पर रहेगी विशेष दृष्टि, जानें सभी राशियों का राशिफल

वृष, कन्या और मकर राशि वालों के लिए 16 मार्च 2022 का दिन खास है. सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal).

पचांग के अनुसार आज 16 मार्च 2022 बुधवार को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. आज चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान रहेगा. आज मघा नक्षत्र है. आज का दिन आपके के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष- आज के दिन कामकाज को लेकर किसी पर डिपेंडेंसी न रखें. अपने महत्वपूर्ण काम आज ही खत्म करने के लिए प्लानिंग करें. ऑफिशियल कामकाज के लिए प्रेशर अधिक रहेगा. अब तक लंबित प्रमोशन मिलने की संभावना है. होटल और रेस्टोरेंट के कारोबारी अच्छा लाभ कमा सकेंगे. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा.

वृष- आज के दिन सोशल मीडिया पर समय बिताने से बेहतर होगा कि शरीर को थोड़ा आराम दें और रिलैक्स करें. मन में धार्मिक विचारों का आगमन आपको आनंदमय रखेगा. कार्यस्थल पर सीनियर्स का सहयोग मिलने पर राहत महसूस होगी. कारोबारियों की ग्राहकों के साथ कहासुनी की आशंका है, ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर ग्रहांकों के साथ कहा सुनी न करें.

मिथुन- आज के दिन उन्नति के नए मार्ग नजर आएंगे इसके अलावा अपनों से महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर व्यर्थ की बातों की चिंता में समय न गंवाएं. ध्यान रखें कि मूड ऑफ करने से समय की बर्बादी ही होगी. नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना है. यदि आज छुट्टी पर हैं तो भी ऑफिस से आने वाली कॉल के लिए अलर्ट रहें.

कर्क- आज के दिन ऐसे परिचितों से बात करने का प्रयास करें, जिनसे लंबे समय से कोई संपर्क नहीं हुआ हो. परिवार के साथ लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है. आजीविका के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वाकांक्षा मानसिक तनाव दे सकती है. कार्यस्थल पर टीम की मदद नहीं मिलने से निराशा महसूस हो सकती है. लेकिन खुद को हतोत्साहित न होने दें.

सिंह- आज मन व्यथित हो तो मन शांत रखते हुए ही भविष्य की योजनाओं की प्लानिंग करें. मनपसंद मनोरंजन और अपनों का साथ ऊर्जावान बनाए रखेगा. कार्यस्थल पर अफसरों की नाराजगी भारी पड़ सकती है. व्यापारिक मामलों में लंबे से समय से अटके काम पूरे होने से अच्छा लाभ होगा .

 

कन्या– आज दिन की शुरुआत गुरु व बड़ों के आशीर्वाद के साथ करने से सब कुछ शुभ होगा. सोचा गया सपना पूरा नहीं होने से निराशा महसूस हो सकती है, लेकिन अपनी हिम्मत न खोएं. अगर कोई आप से मदद मांग रहा है तो उसका उपहास न उड़ाएं. कर्मक्षेत्र में नए तरीकों के प्रयोग से आपको अच्छा लाभ मिलेगा.

तुला- आज के दिन लक्ष्य निर्धारित कर तेजी से काम करने की जरूरत है. अपने अधिकार पाने के लिए मुखरता के साथ अपनी बात रखने की हिम्मत दिखाएं. बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है, तो वहीं दूसरी ओर लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट आज पूरे होते नजर आ रहें हैं. रियल एस्टेट का बिजनेस करने वालों को मुनाफा होगा.

वृश्चिक- आज के दिन खुद को नकारात्मक विचार और नकारात्मक संगति से जितना हो सके, दूरियों को बनाए रखने की जरूरत है. अपनी क्षमता के मुताबिक जरूरतमंद की मदद जरूर करने का प्रयास करें. आज कड़े परिश्रम का अच्छा परिणाम मिलेगा और बिगड़ते आफिशियल काम पूरे हो जाएंगे. कारोबारियों को अपने अधीनस्थों की जरूरत का भी ख्याल रखना चाहिए.

धनु- आज के दिन से दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव करने आवश्यकता है. ऑफिस में कामकाज और पद प्रतिष्ठा की स्थिति बेहतर रहेगी. पूरे मनोयोग के साथ मिली जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए लगे रहना होगा. व्यापार से जुड़े मामलों में थोड़ा सावधानी रखने की जरूरत है. नई पार्टनरशिप में काम करने का प्रस्ताव आ सकता है.

मकर- आज के दिन शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होने की संभावना है. कार्यस्थल पर अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा. यह समय पुराने नियमों को बदलकर नया अनुशासन बनाने का है. व्यापारियों को अपना कारोबार अब डिजिटल युग की ओर लेकर जाना होगा. युवा समझदारी दिखा सके तो सभी काम पूरे होने की संभावना है.

कुंभ- आज के दिन अत्यधिक अहंकार पुण्यों का क्षण कर सकता है, किसी जरूरतमंद की मदद करते समय मन में अहंकार को कतई स्थान न दें. ऑफिस में चल रहे प्रयास सफलता की ओर ले जाएंगे, वहीं जीवनसाथी यदि जॉब करने की इच्छुक है तो उन्हें इस ओर सफलता मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. व्यापारियों को कानूनी पचड़ों से दूर रहना सही रहेगा अन्यथा उन्हें बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

मीन- आज के दिन आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतामुक्त रहेंगे. कार्यस्थल पर सबका सहयोग मिलने से उत्साहित रहेंगे. ऑफिस में आपकी ओर से लिए गए निर्णय कारगर होंगे, तो वहीं दूसरी ओर इससे मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. सोने-चांदी का कारोबार करने वालों को उन्नति मिलेगी. युवा वर्ग को सामाजिक कार्यों में रुचि लेने की जरूरत है. ध्यान रखें किसी के साथ विवाद न होने पाए.