logo

गोबिंद कांडा ने शिवपुरी के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण

करोडों की राशि खर्च कर शिवपुरी को दिया जाएगा भव्य रूप
 
 
zs
विधायक गोपाल कांडा ने दिया है 51 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग
Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा, उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक  गोबिंद कांडा ने  शुक्रवार सुबह नटार रोड स्थित शिवपुरी के समग्र विकास एवं जीर्णोद्धार  कार्य का  निरीक्षण किया। उन्होंनें कहा कि जीर्णोद्धार कार्य पर सरकार की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी इसके साथ ही नगर के गणमान्य लोगों की ओर से भी करोडों रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। 
यह शिवपुरी इतनी भव्य होगी कि देशभर में लोग इसकी मिसाल दिया करेंगे।  शिवपुरी के मुख्यद्धार पर चित्रगुप्त की प्रतिमा होगी यही मध्य में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस जीर्णोद्धार कार्य में विधायक गोपाल कांडा की ओर से 51 लाख रुपये की सहयोग राशि दी जा चुकी हैं।
s

शुक्रवार सुबह गोबिंद कांडा शिवपुरी के जीर्णोद्धार कार्य का  निरीक्षण किया। उनके साथ शिवपुरी प्रबंधन कमेटी के सचिव दीनदयाल कंदोई, नक्शानवीस प्रमोद कुमार, प्रदीप गुप्ता, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, संजीव शर्मा, चेतन शर्मा, नरेश बांसल बंटी आदि मौजूद थे। उन्होंनें जहां-जहां निर्माण कार्य और जीर्णोद्धार होना है स्थान को देखा। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री और जेसीबी मंगाकर सड़कऔर अन्य निर्माण कार्य शुरू करने को कहा। उन्होंने बताया कि शिवपुरी के मुख्यगेट भव्य होगा जिस पर चित्रगुप्त और राजा हरिशचंद की प्रमिताएं स्थापित की जाएगी। शिवपुरी के मध्य में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवपुरी में 50 लाख रुपये की लागत से एक बड़े शैड का निर्माण करवाया जाएगा, इसके साथ ही 25 लाख रुपये की धनराशि चारदीवारी और अन्य कार्य पर   खर्च की जाएगी। 
इसके साथ ही बैठने के लिए बरामदों का निर्माण, सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। जो मूर्तियां लगी है उन पर रंगरोगन करवाया जाएगा साथ ही अनेक नई मूर्तियां स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवपुरी स्थित प्राचीन काली माता मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा और उसे भव्यता प्रदान की जाएगी। जहां पर बच्चों को मिट्टी दी जाती है उसके साथ लगती एक एकड़ भूमि और खरीदी जाएगी। जहां पर पार्क बनाया जाएगा और बैठने के लिए बैंच भी स्थापित की जाएंगी।  

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नगर के गणमान्य लोग भी शिवपुरी के जीर्णोद्धार में सहयोग देने के लिए आगे आ रहे है। उन्होंने बताया कि विधायक गोपाल कांडा की ओर से 51 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है। इसके साथ ही संजय गोयल की ओर से 11 लाख,  बाबुराम फु टेला, विनीत नारंग, पवन बांसल, मनोज मटोरिया, राजेश गोयल राजा की ओर से 05-05 लाख रुपये, गौरव गोयल, संजीव जैन एडवोकेट, पंकज खेमकां, अनिल जमालिया, कैंडी जैन ठेकेदार, सुनील सर्राफ और राजेंद्र सुधा की ओर से ढाई-ढाई लाख रुपये, विजय जुईवाला और भागीरथ गुप्ता एडवोकेट की ओर से 02-02 लाख रुपये, सुरेश चीकवान की ओर से 01 लाख 51 हजार,  निर्मल बजाज की ओर से 01 लाख 51 हजार,सतीश अरोडा की ओर से एक लाख एक हजार रुपये, महेंद्र बणीवाला, अनिल डूमरा, हरिप्रकाश मेहरीवाले, सीताराम जमालिया,  गौरव जिंदल, प्रेम जैन और नव जीवन बांसल की ओर से  01-01 लाख रुपये की राशि, कुंजबिहारी सर्राफ, चंद्र ठेकेदार, विजय सेठी की ओर से 51-51 हजार रुपये की सहयोग राशि दी जा रही है।  उन्होंने बताया कि सिरसा की शिवपुरी इतनी भय होगी कि देशभर में लोग इसकी जिक्र किया करेंगे।