logo

Shri Hanuman Janmotsav पर भव्य शोभायात्रा कल, अग्रसेन कन्या विद्यालय से दोपहर ढाई बजे होगी रवाना

श्री सालासरधाम मंदिर में चार दिवसीय धार्मिक समागम का होगा शुभारंभ
 
s

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। श्री हनुमान जन्मोत्सव Shri Hanuman Janmotsav को लेकर कल मंगलवार को सिरसा शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा बेगू रोड स्थित महाराजा अग्रसेन कन्या विद्यालय agarsain girls School से दोपहर ढ़ाई बजे रवाना होगी और शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए श्री सालासरधाम मंदिर Shri salasar Dham mandir पहुंचेंगी। इस शोभायात्रा को लेकर श्री सालासर धाम मंदिर कमेटी की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया गया है। बाहर से बुलाए कलाकारों से विशेष रूप से सजाया गया है। शोभायात्रा के लिए अनेक मनमोहक झांकियां तैयार करवाई गई है। 

नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा

श्री हनुमान जन्मोत्सव Shri Hanuman Janmotsav की तैयारियों को लेकर श्री सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ ने बताया कि 4 अप्रैल को नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा Govind kanda मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे और ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बालाजी महाराज की रजतमयी ध्वजा पूजन महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल गनेरीवाला anil ganeriwaLA  करेंगे जबकि श्री बालाजी महाराज का रजतमयी छत्र पूजन कुंज बिहारी रातुसरिया KUNJ BIHARI RATUSARIA व भीम सर्राफ Bhim saraf करेंगे।

स्वर्ण ज्योति का अनावरण सतगुरु सेवा समिति डबवाली के प्रधान नवरतन बंसल Navratan BAnsal करेंगे

श्री सर्राफ ने बताया कि 4 अप्रैल की सायं साढ़े सात बजे श्री बाला जी महाराज की स्वर्ण ज्योति का अनावरण सतगुरु सेवा समिति डबवाली के प्रधान नवरतन बंसल Navratan BAnsal करेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे श्री बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती होगी। जबकि प्रेस क्लब सिरसा के अध्यक्ष नंदकिशोर लढ़ा Nand Kishor ladha व गणपति जैमस एंड ज्वैलर्स दिल्ली के स्वामी हरिदान गुप्ता Haridan Gupta की ओर से सवामण के लड्ड् का भोग सुबह 11 बजे लगाया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बालाजी का खजाना भी वितरित किया जाएगा। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की जाएगी। शोभायात्रा के दौरान कलाकारों द्वारा रास नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की जाएगी। 

वर्णनीय है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्री सालासर धाम मंदिर में चार दिवसीय धार्मिक समागम आरंभ होगा, जिसका समापन 7 अप्रैल को होगा।