logo

श्रीराम कथामृत के उपलक्ष्य में 18 मार्च को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा: जगदीपा भारती

जनता भवन रोड स्थित नेहरू पार्क के रामलीला ग्राउंड में 19 से 23 मार्च तक कथा का आयोजन किया जा रहा है
 
े
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्रद्धालु श्रीराम कथा का आयोजन 19 मार्च से किया जाएगा। कथा के उपलक्ष्य में 18 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी संस्थान की ओर से साध्वी जगदीपा भारती ने शनिवार को कथा स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। 
उन्होंने बताया कि जनता भवन रोड स्थित नेहरू पार्क के रामलीला ग्राउंड में 19 से 23 मार्च तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगी। वहीं कथा से एक दिन पहले शहरभर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश उठाकर हर चौक चौराहे का भ्रमण करेंगी। वहीं इस दौरान युवतियां हाथों में पट्टिकाएं लेकर जल संरक्षण, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ व अन्य सामाजिक संदेश देंगी। कथा सीएमके कॉलेज के पास स्थित दुर्गा मंदिर से आंरभ होगी। इस दौरान विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त होगी। 
कलश यात्रा सुबह 11 बजे आरंभ होगी। इस मौके पर स्वामी प्रेम प्रकाशानंद महाराज, साध्वी राजदीपा, श्रद्धालु नैंसी सिंगला, प्रीती दुआ, आशु दुआ, सुमित, शंकर, संसार व अन्य मौजूद रहे।

प्रतिदिन लगेगा नि:शुल्क शिविर:
कथा के दौरान 19 से 23 मार्च तक प्रतिदिन नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञ मरीजों की नाड़ी देखकर मरीजों का इलाज बताएंगे। यह शिविर सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। जिसमें मरीजों को खाली पेट आकर जांच करवानी होगी।