सावन माह में होता है प्रकृति का सृजन: नीरज भारद्वाज
नागपंचमी पर अनेक भक्तों ने की भगवान शिव की पूजा
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। महाराजा अग्रसैन स्कूल के सामने स्थित श्री हनुमान मंदिर में अखिल विश्व कल्याण व रोग ग्रह शांति हेतु चल रहे 15वें महामृत्युंजय रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिंद्र ठाकुर, अर्पित वधवा, सुधा तोमर, विनोद उपाध्याय, सुनीता शर्मा, कृष्णा नढ़ा, डा. होशियार सिंह, शीतांशु गुप्ता, रमेश मेहता, अमन डूमरा, नीलकमल सिंगला, चांदनी वर्मा, दीपक गोयल, कबीर अरोड़ा, योगेंद्र वशिष्ठ, राजिंन्द्र शर्मा ने विधिवत मंत्रोचार से शिव पूजन का लाभ प्राप्त कर समस्त जीवों के कल्याण व संरक्षण के लिये प्रार्थना की। संयोजक पंडित नीरज भारद्वाज ने बताया कि सावन मास में प्रकृति का सृजन होता है। चातुर मास में अधिकाधिक वृक्ष रोपण करने चाहिए व प्रकृति को प्रदूषण रहित रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी भक्तजन बड़े उत्साह व श्रद्धा भाव से शिवपूजन करने के लिये आ रहे हैं।