logo

ढाणी चांदमारी में सैयद बाबा के 13वें विशाल जगराते एवं भंडारे का आयोजन

सिरसावासियों पर हमेशा पीर-फकीरों व संत महात्माओं की कृपा रही है : मोहित शर्मा
 
े

सिरसा। सीडीएलयू के सामने चत्तरगढ़पट्टी के पास स्थित ढाणी चांदमारी में सैयद बाबा के 13वें विशाल जगराते एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा विशेष रूप से पहुंचे।

मोहित ने पीर बाबा के दर पर सजदा किया और सिरसावासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। मोहित शर्मा ने कहा कि सिरसावासियों पर हमेशा पीर-फकीरों व संत महात्माओं की कृपा रही है। यही वजह है कि यहां के लोगों में धर्म कर्म के प्रति गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख शांति व सुकून के लिए अध्यात्म का होना बेहद जरूरी है। अध्यात्मिक मार्ग मन को शांति व सतुष्टि का अहसास दिलाता है और इंसान में नेकी की भावना पैदा होती है और नेकी करके इंसान को पुण्य की प्राप्ति होती है तथा संचित पुण्य कर्म इंसान के कर्मों को बलवान बनाते हैं।

शाम सवा 5 बजे से अटूट लंगर बरताया गया और सवा 8 बजे जगराते का शुभारंभ हुआ, जिसमें गायकों ने पीर बाबा की महिमा का सुंदर शब्दों में गुणगान कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अशोक चिंडालिया, सुरेन्द्र कायत, नवीन कायत, सत्यवान दुग्गल, सुभाष कायत, नीतेश कायत, विनय खन्ना, अंकित दुग्गल, अश्वनी, हिमांशु, संदीप, रामकुमार दुग्गल, सचिन दुग्गल, रिंकु दुग्गल, विशाल दुग्गल, संदीप दुग्गल, विरेन्द्र नागर, जसपाल आदि मौजूद थे।