logo

हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा का आयोजन

Mhara Hariyana News सिरसा। श्री सालासर धाम मंदिर में श्री हनुमान जन्म महोत्सव 14 से 17 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के अंतर्गत 14 अप्रैल को बाबा की अद्भुत शोभायात्रा में बाला जी महाराज की ज्योत प्रचण्ड भाजपा नेता गाेविन्द कांडा ने की। रजतमीय ध्वज पूजन युवा भाजपा नेता मनीष …
 
हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा का आयोजन
सिरसा। श्री सालासर धाम मंदिर में श्री हनुमान जन्म महोत्सव 14 से 17 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के अंतर्गत 14 अप्रैल को बाबा की अद्भुत शोभायात्रा में बाला जी महाराज की ज्योत प्रचण्ड भाजपा नेता गाेविन्द कांडा ने की। रजतमीय ध्वज पूजन युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला ने किया। उसके बाद दोपहर 3 बजे  काठमंडी रोड़ पर चिडावा वाली धर्मशाला से बाला जी महाराज की 1100 निशान ध्वज के साथ शोभायात्रा शुरू हई। शोभायात्रा में कलाकारों द्वारा  सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। 
जो शहर के प्रमुख बाजारों से  होती हुई सालासर धाम मन्दिर पहुची।  शाम को बालाजी महाराज का स्वर्णमयी चोला व श्रृंगार  हुआ। इसके पश्चात भव्य आरती और सवामण के लड्डू का भोग लगाया गया । मंदिर कमेटी के मैनेजर संजय शर्मा व पुजारी जलराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद 15 अप्रैल को हनुमंत महायज्ञ और महालक्ष्मी पूजन का आयोजन दरबार में किया गया है। इसी दिन रात्रि को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव व चैतसुदी पुर्णिमा मेला सुबह साढ़े 4 बजे बालाजी महाराज का मंगलगान व शहनाई वादन से शुरू होगा।
हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा का आयोजन
इसी दिन बालाजी महाराज की देहली पूजन व गणेश पूजन, भव्य श्रंगार आरती, चोला अर्पण एवं चरण पादुकाओं का अर्पण होगा। इस अवसर पर श्री सुंदर कांड चित्रों का अनावरण व श्री राम झांकियों के चित्रों के अनावरण के अलावा बालाजी रूप हनुमान जी के सर्वमयी आभूषण का अर्पण, बालाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण, बालाजी महाराज की चौकी का अनावरण, बालाजी महाराज का भंडारा, रजतमयी चौकी का अनावरण, बालाजी महाराज की स्वर्णमयी छत का अनावरण, बालाजी महाराज की रत्नजडित माला का अर्पण, बालाजी महाराज की जोत प्रजवलित व बालाजी महाराज की भव्य श्रंगार आरती के बाद रात्रि को 8 बजे बाबा का विशाल जागरण आयोजित होगा।
इस जागरण में बाबा का गुणगान करने के लिए नेमी चंद जी शर्मा सीकर वाले करेंगे और मंच संचालक राजेश गोयल रिंकू करेंगे। आगामी 17 अप्रैल को बालाजी महाराज की भव्य श्रंगार आरती, श्री बालाजी का पूजन एवं श्री सुंदर कांड का पाठ शाम को साढ़े 6 बजे होगा। श्री सुंदर कांड पाठ के वाचन श्री सालासर धाम मंदिर से पधारे पुजारियों द्वारा किया जाएगा।