logo

प्रतिष्ठा शर्मा का भजन ' गजब श्रृंगार ' हुआ रीलिज, खूब किया जा रहा है पसंद

 
प्रतिष्ठा शर्मा का भजन ' गजब श्रृंगार ' हुआ रीलिज, खूब किया जा रहा है पसंद

Mhara Hariyanba News, New Delhi: सिरसा l सिरसा की उभरती हुई कलाकार प्रतिष्ठा शर्मा की सुरीली आवाज में नया भजन ' गजब श्रृंगार ' एआर भक्ति मीडिया चैनल पर रीलिज हुआ है। भगवान श्याम प्रभु के अद्भूत श्रृंगार का वर्णन करने इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है।

शास्त्रीय संगीत की स्वर लहरियों के साथ संगीत निर्देशक रमेश अनुपम और लेखक अनिल शर्मा का यह भजन अब तक लाखों लोग आनलाइन देख चुके हैं। इस भजन की फिल्मांकन भी बहुत शानदार हुआ है। राजस्थान के खाटू धाम व श्याम दरबार सहित अनेक दर्शनीय स्थलों पर इसे फिल्माया गया है।  

सिरसा के नेशनल कालेज की छात्रा प्रतिष्ठा शर्मा ने संगीत के क्षेत्र में अल्प समय में अपनी अलग पहचान कायम की है। अपने पिता भरत शर्मा को गाता देख प्रतिष्ठा शर्मा गायन के क्षेत्र में उतरी। अब तक प्रतिष्ठा शर्मा के कई भजन रीलिज हो चुके हैं। इनमें क्यूट सांवरे, ' सच्चा साथी लखदातार ' , न्यौता खाटू श्याम का, तथा शिव शंकर के अवतार बाबा तारा है को लोगों ने खूब पसंद किया है। 

सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने प्रतिष्ठा शर्मा के तारा बाबा को समर्पित भजन ' शिव शंकर के अवतार बाबा तारा है'  का लोकार्पण किया था। उन्होंने प्रतिष्ठा शर्मा की आवाज व प्रतिभा से प्रभावित होकर 51 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भेंट किए थे और सराहना की थी। 

प्रतिष्ठा शर्मा का कहना है कि वे संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती है। उनका लक्ष्य है कि वे धार्मिक भजनों के माध्यम से संगीत की सेवा करे। उन्होंने बताया कि गजब सजयो श्रृंगार शोभा वर्णनी ना जाए राजस्थानी बोली में गाया गया है। संगीत निर्देशक रमेश अनुपम और लेखक अनिल शर्मा के मार्ग दर्शन में बाबा श्याम की महिमा का वर्णन किया है। 

वहीं संगीत निर्देशक रमेश अनुपम और लेखक अनिल शर्मा का कहना है कि प्रतिष्ठा शर्मा वाकई प्रतिभा की धनी है। संगीत की बारीकियों को समझने वाली प्रतिष्ठा की आवाज बहुत सुरीली है और अपनी मेहनत के बलबूते पर इसने अल्प समय में कई भजनों के माध्यम से संगीत प्रेमियों को अनमोल सौगात दी है।