logo

सिरसा में धूमधाम से मनाया राम नवमी का पर्व, भए प्रकट कृपा दीन दयाला पर झूमे श्रद्धालु


राम नवमी के अवसर पर रामा क्लब ने किया सत्संग, रामकथा व भंडारे का आयोजन
 
d

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। चैत्र मास की नवमी तिथि के पावन अवसर पर जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में भगवान राम का अवतरण दिवस श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कथा व्यास ब्रह्मचारी शिवबली जी महाराज लड्डू गोपाल वाले वृंदावन ने अपनी मधुर व ओजमयी वाणी में भगवान राम के चरित की महिमा गाई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । 

d

मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम प्रेरणा के पुंज है
कार्यक्रम का आरंभ गणेश पूजन से हुआ। जिसमें श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट संरक्षक श्याम बजाज, प्रधान अश्वनी बठला, महासचिव गुलशन गाबा, बाबू लाल फुटेला, संजय अरोड़ा, अनिल डूमरा, सुरेश कालड़ा, सुभाष बजाज, राकेश मदान, मनीष ऐलाबादी, मिंटू कालड़ा, मंगत जी कुमार, नरेश छाबड़ा, बिट्टू अनेजा, अनिल बांगा व अन्य पदाधिकारियों ने भगवान राम की आरती की और राम नवमी की बधाई दी। कथा व्यास ब्रह्मचारी शिवबली जी महाराज लड्डू गोपाल वाले वृंदावन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम प्रेरणा के पुंज है और मानव मात्र उनके आदर्श जीवन से बहुत कुछ सीख सकता है। चैत्र मास की नवमी तिथि का पावन दिन अति उत्तम दिन है इस दिन भगवान विष्णु धरती को पापियों से मुक्त करने के लिए भगवान राम के रूप में अवतरित हुए।

मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने ऐसे हैं मेरे राम, मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है, भए प्रकट कृपा दीन दयाला इत्यादि भजनों पर भाव विभोर होकर झूमते दिखाई दिये। सत्संग के पश्चात भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें क्लब के पदाधिकारियों ने आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट संरक्षक श्याम बजाज, प्रधान अश्वनी बठला, महासचिव गुलशन गाबा ने कहा कि भगवान राम जी की कृपा से राम क्लब पिछले 73 सालों से भगवान राम के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आदर्श रामलीला, दशहरा महोत्सव का आयोजन करता है। भगवान राम का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।