logo

हरियाणा के सिरसा के प्राचीन शनिदेव मंदिर में शनि अमावस्या महोत्सव कल, तैयारियां पूर्ण

मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ, भंडारा, शनि तेल स्नान व पूजन का आयोजन किया जाएगा
 
shanidev

सिरसा। अश्विन मास के पितृपक्ष यानि श्राद्ध पक्ष में पड़ने वाली शनैश्चरी अमावस्या के अवसर पर नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में शनि अमावस्या महोत्सव 14 अक्तूबर शनिवार को किया जाएगा। इस आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शनैश्चरी अमावस्या के अवसर पर मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ, भंडारा, शनि तेल स्नान व पूजन का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर के पुजारी दीपक भार्गव ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या का शनिवार को होने के कारण महत्व और अधिक बढ़ गया है। इस दिन दान कर्म का विशेष महत्व होता है तथा पितृलोक में पूर्वज प्रसन्न होते हैं। मंदिर पुजारी ने बताया कि श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा शनि भक्तों के सहयोग से शनैश्वरी अमावस्या के अवसर पर प्रात: काल से शनिदेव जी का पूजन आरंभ हो जाएगा।

प्रात: नौ बजे मंदिर में हवन यज्ञ होगा, तत्पश्चात भंडारा आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि प्राचीन शनिदेव मंदिर हरियाणा प्रदेश के प्राचीनतम शनिमंदिरों में से है और यह करीब 245 वर्ष पुराना है। वर्तमान में नगरवासियों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर शनि अमावस्या महोत्सव में भाग लें तथा मंदिर निर्माण कार्य में यथा संभव सहयोग दें। उन्होंने बताया कि मंदिर में भगवान शनिदेव जी के 245 वर्ष पुराने गज(हाथी) पर सवार दिव्य स्वरूप विराजमान है। यह स्वरूप पश्चित मुखी होने के होने के कारण इसका और भी अधिक महत्व है।  जो अति शुभकारी फल देने वाला है।