Shani Jayanti 2023: कब है शनि जयंती, जानें किस पूजा से दूर होगा कुंडली का शनि दोष

ज्योतिष के अनुसार पृथ्वी पर जन्म लेते ही व्यक्ति का जुड़ाव नवग्रहों से हो जाता है. इन नवग्रहों में शनि एक ऐसा ग्रह है, जिन्हें हिंदू धर्म में देवता के रूप में पूजा जाता है. शनि का नाम आते ही भले लोगों के मन में सनसनी सी होने लगती हो लेकिन हिंदू धर्म में उन्हें न्याय का देवता माना गया है, जो हर किसी के साथ न्याय करते हुए उसके कर्मों का फल प्रदान करते हैं. पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को मनाया जाने वाला शनि जयंती का महापर्व इस साल 19 मई 2023 को मनाया जाएगा. आइए इस पावन पर्व से जुड़ी पूजा की विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पंचांग के अनुसार जिस ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर शनि जयंती का महापर्व मनाया जाता है, वह इस साल 18 मई 2023, गुरुवार को प्रात:काल 09:42 बजे से प्रारंभ होकर 19 मई 2023, शुक्रवार को रात्रि 09:22 बजे समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार इस साल शनि जयंती का पावन पर्व 19 मई 2023 को मनाया जाएगा.