जरूरतमंद लोगों के साथ सांझी करें त्योहारों की खुशियां: मोना
सिरसा। भारत त्योहारों का देश है और हर त्योहार का अपना महत्व है। अपनी खुशी के लिए तो सभी प्रयास करते हंै, लेकिन त्योहारों की खुशी जरूरतमंदों के साथ सांझी की जाए तो त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है।
उक्त बातें यूथ वीरांगना संस्था पदाधिकारी मोना ने त्योहारों पर आयोजित एक सेमिनार में उपस्थित बच्चों से कही। इस मौके पर उनके साथ संस्था पदाधिकारी मोना, नीलम, बेबी, सिमरो, रेखा, सुरभि, अंशु भी मौजूद रहीं। सुजाता ने कहा कि भारत में सालभर में अनेक त्योहार आते हंै और इन सभी त्योहारों का अपना-अपना महत्व है।
उन्होंने बताया कि समाज में ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे, जिनके सिर पर न तो छत है और न ही दो वक्त की रोटी का कोई जुगाड़ है। वे जैसे-तैसे कर अपना जीवन यापन करते है। इन लोगों के लिए त्योहारों का विशेष महत्व नहीं है, लेकिन अगर हम त्योहारों की खुशियां इन लोगों के साथ सांझी करें तो ये लोग भी त्योहारों की महत्वता को जानेंगे और अच्छे तरीके से त्योहार को मना सकेंगे। सेमिनार के बाद उपस्थित सभी बच्चों को संस्था की ओर से मिठाइयां व अन्य सामग्री वितरित की गई।