logo

श्री बाबा तारा जी कुटिया में महाशिव रात्रि पर हुआ शिव महा आरती का आयोजन

विधायक गोपाल कांडा ने प्रज्जवलित की ज्योति, सवा लाख ज्योति की गई महा आरती  

 
 
s
सनातन धर्म  में देवी-देवता की पूजा और उसके बाद की जाने वाली आरती का होता है अत्यंत महत्व:गोपाल कांडा

 सिरसा। श्रावण मास की महाशिवरात्रि के उपलक्ष में अनंत कोटि ब्रहमांडनायक योगीराज श्री बाबा तारा जी कुटिया समाधि परिसर में शनिवार देर शाम विशेष पूजा अर्चना के  बाद शिव महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सवा लाख ज्योति प्रज्जवलित की गई। सिरसा के इतिहास में इस प्रकार की शिव महा आरती पहली बार की गई। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलेापा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने ज्योति प्रज्जवलित कर महा आरती का शुभारंभ किया। प्रकांड 31 ब्राहमणों ने आरती संपन्न करवाई।

श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर  इस महा आरती में भाग लिया। बाद में सभी ने श्री बाबा तारा जी और भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया।   शनिवार को महाशिवरात्रि पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने  श्रीबाबा तारा जी का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम को शिवालय और विशाल शिव प्रतिमा के समक्ष शिव महा आरती का आयोजन हुआ। सिरसा में पहली बार इस प्रकार का आयोजन हुआ। जिसके लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह था और श्रद्धालु अपने परिवार सहित पहुंचे। शिव भक्त पंडित परीक्षित शर्मा  की देखरेख में 31 ब्राहमणों ने आरती करवाई। विधायक गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के सांनिध्य में शिव महाआरती हुई। विधायक गोपाल कांडा ने सबसे पहले ज्योति प्रज्जवलित की। इसके बाद समस्त सवा लाख ज्योति प्रज्जवलित की गई। सबसे पहले मंच से कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए। इसके बाद में श्री बाबा तारा जी की आरती हुई। बाद में भगवान शिव की आराधना और आरती हुई।  

s

स शिव महा आरती में मुख्य यजमान के रूप में सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा, उनकी धर्मपत्नी सरस्वती कांडा और कुटिया के मुख्यसेवक गोबिंद कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा, संगीता कांडा, लखराम कांडा-छवि कांडा, न्यायाधीश गोबिंद अग्रवाल, कोकिला अग्रवाल, सुशीला कांडा नारंग, पुनीत नारंग, उद्योगपति राहुल गोयल, श्यामा कंदोई, धवल कांडा,  धैर्य कांडा, शुभम कांडा,  माधव अग्रवाल, जयेश अग्रवाल,लाभांषी, नीरज गर्ग आदि शामिल हुए। इसके साथ ही ट्रस्ट की महाप्रबंधक पूनम सेठी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, पूर्व नगर नरिषद चेयरपर्सन रीना सेठी, नितिन सेठी,  सुनील सर्राफ , सुरेंद्र मिंचनाबादी, प्रदीप गुप्ता, हरमंदर सिंह मराड, नरेश बांसल,नीरज गर्ग आदि मौजूद थे। हर श्रद्धालु के हाथ में एक एक प्रज्जवलित दीपक था।

  इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि  महाशिवरात्रि पर कुटिया में चार पहर की आरती की जाती है। उन्होंने कहा कि  सिरसा में पहली बार आयोजित शिव महा आरती में शामिल होने वाले भाग्यशाली है। उन्हें एक साथ भगवान शिव और  श्री बाबा तारा जी का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने कहा कि शिव के तीन स्वरूप आस्था, श्रद्धा और विश्वास है।  परमात्मा शिव में ही संपूर्ण सृष्टि समाई है। शिव ही ब्रह्मा है शिव ही विष्णु है। शिव ही महेश है। ऊं ही शिव का शब्द रुप है। । शिव जी की त्रिमूर्ति में तत्व प्राण और जीवात्मा के स्वरूप त्रिभुवनजन को मोहित कर सभी का कल्याण करने वाले सदा शिव की हम वंदना करते हैं। सनातन धर्म  में देवी देवता की पूजा और उसके बाद की जाने वाली आरती का अत्यंत महत्व है, बिना आरती के पूजा अधूरी मानी जाती है।    हर हिंदू के घर में भगवान की सुबह और शाम दो समय करती की जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव और श्री बाबा तारा जी आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें।