logo

नवरात्रों पर निखरी श्री सालासर धाम मंदिर की छटा ​​​​​​​

351 पावन ज्योत प्रज्जवलित, श्री दुर्गा सप्तमी का पाठ शुरू
 
नवरात्रों पर निखरी श्री सालासर धाम मंदिर की छटा

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही श्री सालासर धाम मंदिर की छटा निखरने लगी है। मंदिर में अद्भूत व अलौकिक मंडल बना हुआ है। मंदिर में प्रवेश के साथ ही श्रद्धा का सैलाब उमडऩे लगा है। शक्ति की देवी मां भगवती का आह्वान करने के लिए मंदिर में 351 पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई है। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विश्व कल्याण के लिए मंगलपाठ किए जा रहे है। मंदिर में श्री दुर्गा सप्तमी का पाठ शुरू किया गया है, जिसकी पूर्णाहुति 30 मार्च को रामनवमी के दिन सायं 3 बजे होगी। 


    नवरात्रों के आरंभ के मौके पर सर्वप्रथम बुधवार को  मां शैलपुत्रीभगवती की पूजा अर्चना की गई। विधि विधान के साथ पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, पंडित गौतम शर्मा, पंडित मुरारी शर्मा द्वारा मंगलपाठ के साथ 351 पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई है। पावन ज्योत के साथ ही मां भगवती का आह्वान किया गया है। साथ ही श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया शुरू किया गया है।  जिसकी पूर्णाहुति महाशतचंडी यज्ञ के रूप में होगी।


    बुधवार को मंदिर में सुबह-सवेरे से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया। मंदिर की कर्णप्रिय घंटियां मन-मस्तिष्क को आनंदित कर रही है। मंदिर में प्रवेश के साथ ही श्रद्धालुओं का रोम-रोम पुलकित हो रहा है। नवरात्रों के दौरान नौ दिन तक मां भगवती के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है और उनका आह्वान किया जाता है। मां दुर्गा शक्ति की देवी है। हिंदू धर्म में चैत्र माह के नवरात्रों का विशेष महत्व है। 


    नवरात्रों में श्रद्धालु 9 दिन व्रत करते है और मां की आराधना करते है। इन दिनों लोग घरों में घट की स्थापना करते है और अष्टमी के दिन कंजक पूजन किया जाता है। जबकि 9वें दिन भगवान श्रीराम का जन्मदिन रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। श्री सालासर धाम मंदिर हजारों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। नवरात्रों में श्री सालासर धाम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है और विश्व कल्याण की कामना की जाती है।