Som Pradosh Vrat 2023: कब पड़ेगा सोम प्रदोष व्रत, जानें महादेव की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Som Pradosh Vrat 2023: When will Som Pradosh Vrat be observed, know the method of worship of Mahadev and auspicious time
Apr 11, 2023, 08:11 IST

हिंदू धर्म में जिस प्रदोष व्रत को देवों के देव महादेव की पूजा के लिए सबसे अधिक शुभ और फलदायी माना गया है पंचांग के अनुसार वह 17 अप्रैल 2023 को पड़ेगा. पंचांग के अनुसार सोमवार के दिन इस व्रत का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव की साधना के लिए ही समर्पित है. मान्यता कि कि शिव पूजा के लिए सबसे उत्तम मानी जाने वाली प्रदोष तिथि और प्रदोष काल के साथ जब कभी भी सोमवार का संयोग बनता है तो इस व्रत की शुभता और भी अधिक बढ़ जाती है, जिससे साधक को पूजा का कई गुना ज्यादा फल मिलता है.