logo

श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

हरिश जयपुरिया एंड पार्टी दिल्ली के कलाकारों ने जमकर मचाया धमाल
 
 
f

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरस। श्री बाबा तारा जी जी कुटिया सिरसा (श्री तारकेश्वरम धाम) में वीरवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया। हरिश जयपुरिया एंड पार्टी दिल्ली के कलाकारों ने एक ओर जहां भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी वहीं  शिव तांडव, श्रीकृष्ण-रूकमणी और सत्यभाभा संवाद ने सभी का मन मोह लिया। कलाकारों ने करीब तीन घंटा तक जमकर धमाल मचाया पूरा परिसर श्रीकृष्णमय दिखा।  कुटिया में भव्य रूप से सजावट की गई थी। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
श्री बाबा तारा जी जी कुटिया परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।  गुफा के सामने मंच बनाया यगा जहां पर हरिश जयपुरिया एंड पार्टी दिल्ली के कलाकारों ने एक के बाद एक  शानदार प्रस्तुति दी। कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने पहले समाधि में जाकर पूजा अर्चना की और शीश नवाया।

श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर गोबिंद कांडा के साथ साथ कृष्ण मुंजाल, नेमीचंद गुज्जर, नरेंद्र कटारिया, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, सुरेंद्र दत्त, जयनंदन जय भाई,  रविकांत सैनी, मनदीप सिंह, सुशील पंडित आदि मौजूद थे।

श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
सबसे पहले भगवान श्री गणेश जी की वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद श्रीकृष्ण-राधा स्वरूप धारण किए कलाकारों ने एक के बाद एक अनेक शानदार प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने शिव का रूप धारण कर शिव तांडव सहित अनेक प्रस्तुतियां दी। श्रीकृष्ण-रूकमणि और सत्यभाभा के बीच संवाद सभी का दिल छू गया। तीन घंटा तक कलाकारों ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किए रखा। श्रद्धालुओं में शामिल बच्चों ने   कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। जैसे ही रात के बारह बजे, शंखनाद होने लगा और नंद के  आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजन से कुटिया परिसर गूंज उठा। बाद में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।