logo

श्री श्याम बगीची धाम में श्याम नाम की मेहंदी से हुआ स्थापना महोत्सव का आगाज

विशाल शोभा यात्रा 12 फरवरी को
 
s

सिरसा, 11 फरवरी: अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा द्वितीय श्री श्याम स्थापना महोत्सव बीती शाम श्याम नाम की मेहंदी रस्म के साथ शुरु हुआ।

hj
श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि श्री श्याम स्थापना महोत्सव का शुभारंभ 10 फरवरी को बाबा श्याम की मेहंदी रस्म से हुआ। मेहंदी की रस्म शाम को 4 बजे आरंभ हुई। महिला श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम नाम की मेहंदी हाथों पर रचाई और श्याम बाबा के भजनों पर नृत्य किया। आज सुबह सवा 9 बजे श्रीगणेश एवं श्री श्याम बाबा का पूजन किया गया।

d

सवा 10 बजे श्री श्याम बाबा का अखंड ज्योति पाठ शुरु हुआ। श्री श्याम कला मंडल भादरा से आए संजय शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ पाठ वाचन किया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद बाबा श्याम का रजतमयी छत्र पूजन किया गया व दोपहर 3 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। पवन गर्ग ने बताया कि 12 फरवरी दोपहर सवा 12 बजे गणेश पंचायतन पूजन किया जाएगा। सवा एक बजे श्री श्याम बाबा की ध्वजा पूजन के उपरांत श्री श्याम बगीची से विशाला शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में 3100 महिला एवं पुरुष श्रद्धालु बाबा श्याम का निशान लेकर चलेंगे।

s

शोभा यात्रा में झांकियां, आतिशबाजी, फूलों की वर्षा, इत्र वर्षा, भव्य शहनाई, ताशा पार्टी सहित बाबा श्याम का विशेष फूलोंं से सुसज्जित भव्यरथ आकर्षण का केंद्र होंगे। शाम सवा छह बजे बगीची में भंडारे का आयोजन होगा व शाम सवा सात बजे भव्य कीर्तन होगा। जिसमें राजेंद्र गनेरीवाला, वैभव चंडीगढ़ वाले व अनुराग गोयल बाबा श्याम की महिमा का भजनों के माध्यम से गुणगान करेंगे।