logo

जो भी आए श्याम बगीची, उसकी झोली भर देना भजन हुआ रिलीज, एकादशी पर झूमे श्रद्धालु

श्री श्याम बगीची में विशाल भजन संध्या व भंडारे का आयोजन
 
s
नोएडा स्थित श्याम बाबा मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा श्याम बगीची मंदिर को ठाकुर जी प्रतिमा भेंट की

सिरसा, 11 अक्तूबर: अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची मंदिर में मंगलवार रात को एकादशी पर भव्य भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही सिरसा की बेटी प्रतिष्ठा शर्मा द्वारा गाया गया भजन-जो भी आए श्याम बगीची, उसकी झोली भर देना भी रिलीज किया गया।

े

श्याम बगीची मंदिर को ठाकुर जी प्रतिमा भेंट की गई
श्री श्याम बगीची सेवा ट्रस्ट के प्रधान पवन गर्ग ने बताया कि मंदिर के पुजारी राकेश कुमार शास्त्री व शशिकांत शुक्ला ने पूजा अर्चना करवाई। उसके बाद बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के नोएडा स्थित श्याम बाबा मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा श्याम बगीची मंदिर को ठाकुर जी प्रतिमा भेंट की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा रोड़ी गेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई। फूलों से सजी पालकी में ठाकुर जी विराजमान थे। पालकी यात्रा बैंड बाजो के साथ रामदेव मंदिर से चलकर श्याम बगीची पहुंची। जहां श्याम प्रमियों ने ठाकुर जी की प्रतिमा श्याम बगीची को भेंट की।

े

इसके बाद बाबा श्याम को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। भजन गायक राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया। गनेरीवाला ने बाला जी महाराज व बाबा श्याम के अनेक भजन प्रस्तुत किए।

ट्रस्ट के प्रधान पवन गर्ग द्वारा रिलीज किया गया भजन

े

उसके बाद सिरसा की बेटी प्रतिष्ठा शर्मा द्वारा ए.आर. भक्ति मीडिया यू-टयूब चैनल पर गाया गया भजन- जो भी आए श्याम बगीची, उसकी झोली उसकी भर देना सेवा ट्रस्ट के प्रधान पवन गर्ग द्वारा रिलीज किया गया। प्रतिष्ठा शर्मा ने इसके अलावा भजन- मेरे सिर पर बाबा श्याम घुमा दे मोर छड़ी, लूण राई वारुं बाबा नजर उतारु, न्यौता खाटू वाले श्याम का, देख तेरी सूरत नै तेरी मैं होई म्यूट सांवरे, तेरे वरगा न कोई क्यूट सांवरे आदि भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद आदमपुर मंडी से आए भजन गायक राघव ने बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए। जिन पर श्याम श्रद्धालु नाचने को मजबूर हो गए। रात को बाबा श्याम की आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।